ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर के फेवरेट गाने, सिंगर, सीरियल, हीरोइन, बेस्ट फ्रेंड और उनकी एक इच्छा

Lata Mangeshkar को राज कपूर अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम् के लिए लीड रोल में लेना चाहते थे

Updated
न्यूज
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया. भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने सुनकर देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम लोगों की तक की आांखों में आंसू आ जाते थे. देश-दुनिया में उनको पसंद करने वालों की तादाद काफी है. आज हम कुछ सवाल-जवाब के जरिए लता मंगेशकर की पसंद और उनकी चाह के बारे में जानेंगे. ये सवाल-जवाल खालिद मोहम्मद द्वारा किए गए लता जी के साक्षात्कार से लिए गए हैं.

आपको क्या लगता है कि आपके कौन से गाने सबसे कम सराहे गए हैं?

मुझे लगता है कि अंडररेटेड या कम करके आंकने से आपका आशय यह है कि वे गाने उतने लोकप्रिय नहीं थे, जितने वे हो सकते थे. ऐसे कई हैं लेकिन उनमें से मैं माया मेमसाब (1993) के लिए हृदयनाथ की रचना एक हसीन निगाह का पर प्रकाश डालना चाहूंगी. इसके दो वर्जन ये एक कुमार सानू द्वारा गाया गया जबकि दूसरा मैंने गाया था. लेकिन (1990) के गीतों की तरह हृदयनाथ की रचनाएं आम तौर पर काफी जटिल होती हैं. जहां एक ओर यारा सीली सीली गाना हिट और लोकप्रिय रहा वहीं उसी फिल्म के दूसरे गाने सुनियो जी अर्ज म्हरियो को स्थापित करने में चुनौती थी.

किसी भी फिल्मी गाने को आवाज देने के दौरान क्या आपके आंसू छलक पड़े हैं?

बिल्कुल नहीं, स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के दौरान मैं हमेशा गाने की भावनात्मक सामग्री और खुद के बीच एक दूरी बनाए रखती थी. मैं हिल जाती थी लेकिन मुझे खुद को धैर्य व शांत बनाए रखना पड़ता था. हालांकि, गैर-फिल्मी एलबम के लिए भजन गाते वक्त मेरे आंसू छलक जाते थे. उस दौरान जब मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाती थी तब एक छोटा सा ब्रेक मांगती और उसके बाद सामान्य हो जाती थी.

ऐसी कौन सी हीरोइन थीं जिनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करना आपको विशेष पसंद था?

मुझे लगता है कि मेरी आवाज मीना कुमारी के साथ-साथ मधुबाला, नूतन और साधना के लिए फिट बैठती है. नरगिस की आवाज में काफी स्ट्रॉन्ग बेस (Bass) था, फिर भी वह पर्दे पर इतनी शानदार ढंग से पेश हुईं कि गाने जबरदस्त हिट हुए. बाद के वर्षों की बात करुं तो काजोल ने मेरे द्वारा गाए गए गानों में एक विशेष छाप छोड़ी है.

यश चोपड़ा अक्सर मुझसे कहा करते थे कि "लता, आपकी आवाज एक वंचित महिला के साथ-साथ एक रानी के चरित्र पर भी सटीक बैठती है." वह हमेशा अपनी प्रशंसा के साथ उदार थे, उन्होंने मुझे वीर-ज़ारा (2004) के फीमेल आर्टिस्ट के सभी गाने करने के लिए दिए थे.
लता मंगेशकर
0

कहा जाता है कि आपकी आवाज से राज कपूर इतने मुग्ध हो गए थे कि उनकी सत्यम शिवम सुंदरम् आपसे प्रेरित थी?

मुग्ध होना सही शब्द नहीं है. इस बारे में मैं आपसे बस इतना ही कह सकती हूं कि उन्होंने मुझे सत्यम शिवम सुंदरम् में लीड रोल की भूमिका निभाने के लिए कहा था.

"मैं आश्चर्यचकित थी. मैं और एक हीरोइन? मैंने इनकार कर दिया. मुझे पता चला कि ज़ीनत अमान ने जिस किरदार को निभाया था, वह हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था, लेकिन हेमा इस किरदार को निभाने के लिए सहमत नहीं हुई थीं क्योंकि वह किरदार के लिए जो पोशाक तय की गई थी उसे पहनने को लेकर सहज नहीं थीं. ध्यान रहे कि यह महज अफवाह है."

व्यक्तिगत तौर पर आपका फेवरेट गाना कौन है?

किसी भी कलाकार का कोई 'पसंदीदा पसंदीदा' यानी 'फेवरेट फेवरेट' नहीं होता है. जैसा कि मुझे साक्षात्कारों में तेजी से उत्तर देने होते हैं, ऐसे में मेरे कई पसंदीदा मुझसे छूट जाते हैं. इसलिए, जिन पसंदीदा गानों को सूचीबद्ध किया गया है, वे जनता के साथ उनके जुड़ाव पर आधारित हैं और जिनके संगीत समारोहों में 'लाइव' सुने जाने की उम्मीद है. यदि कंसर्ट के दौरान 'आयेगा आने वाला, कहीं दीप जले कहीं दिल (बीस साल बाद, 1962), नैना बरसे रिमझिम और लग जा गले (वो कौन थी, 1964) और प्यार किया तो डरना क्या' (मुगल-ए-आजम, 1960) जैसे गाने अगर मैं नहीं गाती तो लोग निराश होकर घर लौटते.

अगर मैं यह कहूं कि आज हर प्लेबैक सिंगर में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के निशान देखने को मिलते हैं?

ऐसा आप कह रहे हैं, मैं नहीं. और आप सही भी हैं. कोशिश जरूर करते हैं. कविता कृष्णमूर्ति, अलका याज्ञनिक, श्रेया घोषाल, सोनू निगम और उदित नारायण के गाने मुझे बहुत पसंद हैं.

अलका मेरे संपर्क में रहती है और हाल ही में उसने मुझे बताया कि उसने फिल्म गानों में काफी कमी कर दी है, अब वैसी बात नहीं रही. मुझे नए गायकों के साथ बने रहना चाहिए. मैंने ऐसा नहीं किया और यह मेरा नुकसान है. मैंने अरिजीत सिंह के बारे में सुना है लेकिन अभी तक उनके गाने नहीं सुने हैं.
इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर

19 साल से CID देखती आई हूं, आखिरी फिल्म दंबंग देखी : लता

इंटरव्यू के दौरान लता ने कहा कि-''मुझे फिल्मों से भी खुद को अपडेट रखना चाहिए. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैंने जो आखिरी फिल्म देखी थी वह सलमान खान की दबंग (2010) थी? टीवी पर ज्यादातर मैं न्यूज देखती हूं और हां सीआईडी (CID) सीरीज की तो मुझे लत जैसी लग है. मैं इसे 19 साल से जब से यह शुरु हुआ है तब से देखती आ रही हूं. CID का कास्ट और क्रू हर साल गणपति पूजा के दौरान मेरे घर आते हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके सबसे करीबी दोस्त कौन रहे हैं?

मेरी भतीजी रचना शाह. वह मीना की बेटी है, लेकिन मैं उसे अपना दोस्त, अपना विश्वासपात्र मानती हूं.

अगर आपको एक इच्छा मांगनी हो तो वह क्या होगी?

पुनर्जनम एक ऐसी चीज है जिस पर मैं विश्वास करती हूं, लेकिन फिर भी जब मेरी मृत्यु हो जाए और मैं इस दुनिया से चली जाऊं तो फिर से जन्म लेने की इच्छा नहीं रखती हूं. मुझे भगवान दुबारा जन्म नहीं दे तो अच्छा है. एक भरा पूरा जीवन काफी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×