advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ा की दो लोगों की जान चली गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाला बैंक सिक्योरिटी गार्ड राजपाल सिंह राजावत अपने पालतू कुत्ते को लेकर टहलने निकला था. आरोप है कि इसी दौरान विमल नाम के युवक ने पालतू कुत्ते पर पत्थर मार दिया.
इसके बाद दोनों शख्स के बीच बहस हो गई और इस बहस ने थोड़ी ही देर में हिंसक मारपीट का रूप ले लिया. झड़प के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने ताव में आकर फायरिंग कर दी, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एडिश्नल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा,
डीसीपी ने बताया कि विवाद बढ़ा और थोड़ी ही देर में विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. गुस्से में गार्ड भागते हुए अपने घर में गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया.
वहां से उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से राहुल और विमल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिससे राहुल (28) पुत्र महेश वर्मा और विमल (35) पुत्र देवकरण अमचा जो की रिश्ते में जीजा-साले हैं, की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. शोर सुनकर राहुल और विमल के परिवार के अन्य लोग भी बाहर आए, जिसकी वजह से वो भी गोलियों के शिकार हो गए.
पीड़ित मृतकों के परिवार के छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं गंभीर बताई जा रही हैं. घायलों में इलाके के कुछ लोग भी शामिल हैं. आपराधिक घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को एम वाय हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
विमल का निपानिया में सैलून है और 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं. राहुल लसूड़िया क्षेत्र के किसी ऑफिस में काम करता है.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी छेदीलाल जयसवाल ने मामले पर बात करते हुए कहा, "रात करीब 11 बजे गार्ड राजपाल अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था. इस दौरान एक दूसरा कुत्ता आ गया और दोनों लड़ने लगे."
उन्होंने कहा कि राहुल के परिवार ने इसपर आपत्ति की तो बहस हो गई. विवाद बढ़ा और राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए.
गुस्से में गार्ड भागते हुए घर में गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया. वहां से उसने राहुल, विमल और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)