Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्यप्रदेश: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कहा आतंकवादी, 200 लोगों के खिलाफ FIR

मध्यप्रदेश: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कहा आतंकवादी, 200 लोगों के खिलाफ FIR

खरगोन में हुई घटना को लेकर जिला एमआईसी कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा</p></div>
i

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

(फोटोः Twitter)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राम नवमी के मौके पर खरगोन (Khargone) में हुई हिंसा का मामला अब नया मोड़ लेने लगा है. अब ये मामला केवल हिंसा तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें करीब 150 से 200 लोगों पर नये सिरे से FIR दर्ज किया गया है.

शुक्रवार, 15 अप्रैल को नीमच में जुमे की नमाज के बाद खरगोन में हुई हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई को पक्षपाती बताते हुए पुलिस, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

आपको बता दें कि खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक घर्म विशेष से संबंधित कई लोगों के घरों को ढ़हा दिया था.

11 नामजद सहित 200 लोगों पर FIR

खरगोन में हुई घटना को लेकर जिला एमआईसी कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे. जहां इन्होंने शासन के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी शुरू कर दी और कलेक्टर के आदेश (धारा 144) का उल्लंघन किया.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कथित तौर पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा को आतंकवादी कह दिया, जिसके बाद करीब 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार इसमें 11 नामजद आरोपी है. गुलाम रसुल, सलीम, यासीन, जावेद, सईद, वसीम, छोटू, राजा, पूर्व पार्षद इकबाल हुसैन, असलम, आसिफ मंसूरी जाटवाला सहित अन्य 150 से 200 के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस की सख्त मॉनिटरिंग 

नीमच के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि "ये लोग ज्ञापन देने के लिए इकट्ठे हुए थे और ज्ञापन देने से पहले उन्होंने नारेबाजी की थी जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें थी. इसे संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है. इसमें 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, बाकी अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा इन लोगों से बॉन्ड भरवाने की कार्रवाई की गई है, ताकि यह लोग इस प्रकार का कोई काम ना करें." उन्होंने आगे कहा कि,

हम लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य जगह पर भी पूरी मॉनिटरिंग कर रखी है ताकि कोई भी इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट ग्राउंड पर या सोशल मीडिया में साझा ना कर पाए. हमारे सभी से अपील है कि अपने अपने त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएं लेकिन भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने का प्रयास ना करे.

इनपुट- सलमान कुरैशी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2022,08:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT