ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन के बाद गुजरात में चला बुलडोजर: जहां भड़की हिंसा, वहां घर-दुकानें तोड़ी गईं

प्रशासन का कहना है कि आरोपियों ने जो अतिक्रमण किया था, उसे गिरा दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujarat) के खंभात (Khambhat) में शुक्रवार को बुलडोजर से कई दुकानें तोड़ दी गईं. खंभात इलाके में ये कर्रवाई उस जगह हुई जहां रामनवमी के दिन हिंसा भड़क गई थी. अधिकारियों ने बताया कि ये रूटीन कार्रवाई है. कुछ अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इससे पहले ऐसी कार्रवाई खरगोन में हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खंभात से पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई, यहां भी रामनवमी के बाद हुई हिंसा वाले क्षेत्र में कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया.

खंभात के आणंद जिले की उप-विभागीय मजिस्ट्रेट निरूपा गढ़वी ने दुकानों को अवैध बताया. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, हमें डीएम और एसपी द्वारा अनधिकृत दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं जो आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

रविवार को रामनवमी के अवसर पर खंभात में हुई सांप्रदायिक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान पूर्व नियोजित हिंसा और पथराव में कथित संलिप्तता के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को बाहर से लाया गया था और उन्हें हर तरह की कानूनी और वित्तीय मदद का आश्वासन दिया गया था.

राज्य के हिम्मतनगर और द्वारका में भी इसी तरह की झड़पें हुईं, जिसमें पूर्व नगरपालिका में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×