advertisement
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने अजीबोगरीब पोस्ट के लिए जानी जाती है. इस बार मुंबई पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी और जागरूकता फैलाने के लिए हाल ही में रिलीज फिल्म ‘गहराईयां’ के पॉपुलर गाने का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने लोगों से कहा कि वे अपने पैसे बचाने के लिए अपने फोन पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को किसी के साथ भी न शेयर करें.
मुंबई पुलिस ने नए अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा..."हां डूबे, हां डूबे, हां डूबे, ओटीपी शेयर करने के बाद आपका पैसा!
जागरूक बनें, सुरक्षित रहें.
मंगलवार को किया गया ये ट्वीट काफी वायरल हुआ. ट्वीट को तेहर सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि यही ट्वीट मुंबई पुलिस के हैंडल से मराठी भाषा में भी ट्वीट किया गया.
एक ट्विटर यूजर मोहताराम अंसारी ने कमेंट में लिखा...हां डूबे, हां डूबे हां डूबे, जब आप चाय में बिस्किट को 10 सेकेंड से ज्यादा समय तक डुबाते हैं.
पिछले साल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, कुछ मौकों पर मुंबई पुलिस ने लोगों तक जानकारी और जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार और इंट्रेस्टिंग मैसेज का इस्तेमाल किया था.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने कोरोना मामलों को बढ़ने को रोकने के लिए घर पर रहने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए पिछले साल एक और पोस्ट में ह्यूमर का सहारा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)