Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया निर्भया के दोषियों के शव

अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया निर्भया के दोषियों के शव

तिहाड़ जेल में 20 मार्च को निर्भया के दोषियों को लटकाये जाने की तैयारियां चल रही हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषी
i
निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

  • निर्भया के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च की सुबह हुई फांसी
  • पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएंगी दोषियों की बॉडी
  • निर्भया की मां बोलीं- अब महिलाएं करेंगी सुरक्षित महसूस
  • तिहाड़ जेल के बाहर लोगों ने मनाई खुशी, बांटीं मिठाइयां

निर्भया के दोषियों का शव परिजनों को सौंपा गया

निर्भया गैंगरेप और हत्या चारों दोषियों को फांसी देने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं अब शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अक्षय का शव बिहार के औरंगाबाद स्थित उसके गांव ले जाया जाएगा. मुकेश के परिजन उसका शव राजस्थान ले जाएंगे. विनय और पवन के शवों को दक्षिण दिल्ली स्थित रविदास कैम्प में मौजूद उनके घर ले जाया जाएगा.

निर्भया के दोषियों की फांसी पर रविशंकर- अच्छा होता कि देरी नहीं होती

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''आज देश के लिए बहुत ही संतोष का दिन है. भारत की पीड़ित बेटी निर्भया को सही न्याय मिला है. अच्छा होता कि इसमें 7 साल की देरी नहीं होती.''

पीएम मोदी बोले- न्याय की जीत हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''न्याय की जीत हुई. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना काफी अहम है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. हमें साथ मिलकर ऐसा देश बनाना होगा, जहां महिला सशक्तिकरण पर फोकस हो, जहां बराबरी पर जोर हो.''

केंद्रीय मंत्री बोले- निर्भया केस से IPC और CrPC की खामियां उजागर हुईं

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, '' निर्भया केस से IPC और CrPC की खामियां उजागर हुई हैं. ऐसे मामलों में जल्दी से सजा दी जानी चाहिए, इसलिए भारत सरकार IPC और CrPC में कुछ बदलाव करना चाहती है.''

निर्भया के दोषियों की फांसी हर अपराधी के लिए संदेश: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''निर्भया केस के दोषियों की फांसी हर अपराधी के लिए संदेश है कि एक दिन आप कानून के शिकंजे में होंगे.''

(फोटो: ANI) 

फांसी से पहले थोड़ा रोया था विनय: तिहाड़ जेल DG

तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया, ''बीती रात दोषी मुकेश और विनय ने खाना खाया था और अक्षय ने सिर्फ चाय पी थी. विनय थोड़ा रोया, लेकिन चारों दोषी शांत ही थे. उन्हें लगातार कोर्ट के आदेशों के बारे में बताया जाता रहा. अगर उनके परिजन चाहेंगे तो उनकी बॉडी परिजनों के हवाले कर दी जाएंगी, नहीं तो उनका अंतिम संस्कार करना हमारी ड्यूटी होगी.''

निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में जश्न

जितनी देरी होती है, लोगों को लगता है कि इंसाफ नहीं मिला: नवाब मलिक

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ''7साल बाद निर्भया को न्याय मिला, जितनी देरी होती है लोगों को लगता है कि इंसाफ नहीं मिला. जरूरत है कि ऐसे मामले में कानून में बदलाव हो और जल्द से जल्द सजा का प्रबंध किया जाए. महाराष्ट्र में सरकार इस तरह के कानून लाने का विचार कर रही है.''

(फोटो: ANI) 

'दोपहर 12:30 बजे तक दोषियों की ऑटोप्सी पूरी हो सकती है'

दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''ज्यूडिशियल हैंडलिंग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामान्य हैंडलिंग से अलग होती है. दोपहर 12:30 बजे तक ऑटोप्सी पूरी हो सकती है.''

दिल्ली: निर्भया के माता-पिता और उनकी वकील ने दिखाया जीत का निशान

(फोटो: ANI)

पोस्टमॉर्टम के लिए DDU हॉस्पिटल लाई गईं दोषियों की बॉडी

दिल्ली: निर्भया केस के चारों दोषियों की बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल लाई गईं. जेल मैनुअल और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों की बॉडी उनके परिवारों के हवाले कर दी जाएंगी.

(फोटो: ANI)

केजरीवाल बोले- हमें कई लेवल पर काम करने की जरूरत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज वो दिन है जब हम सब लोगों को मिलकर ये संकल्प करने की जरूरत है कि दूसरी निर्भया अब नहीं होनी चाहिए.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं इसके लिए हमें कई लेवल पर काम करने की जरूरत है.''

(फोटो: ANI)

निर्भया केस के चारों दोषियों की फांसी के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया में मना जश्न

निर्भया के पिता बोले- आज हुई हमारी जीत

निर्भया के पिता ने कहा, ''आज हमारी जीत हुई है और ये मीडिया, समाज और दिल्ली पुलिस की वजह से हुई है.''

(फोटो: ANI)

स्वाति मालीवाल बोलीं- यह ऐतिहासिक दिन है

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा, ''यह ऐतिहासिक दिन है, 7 साल से ज्यादा समय बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया. आज उसकी आत्मा को शांति जरूर मिली होगी. देश ने रेपिस्ट को कड़ा संदेश दिया है कि अगर आप इस अपराध को करोगे तो आपको फांसी पर लटका दिया जाएगा.''

(फोटो: ANI)

निर्भया के दोषियों की फांसी पर ये बोलीं महिला आयोग की चेयरपर्सन

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, ''आज एक उदाहरण तय हुआ है, लेकिन इसे पहले ही हो जाना चाहिए था. अब लोगों को पता लगेगा कि उनको सजा मिलेगी, आप तारीख टाल सकते हो लेकिन आपको सजा तो होगी.''

(फोटो: ANI)

फांसी के बाद निर्भया के चारों दोषी मृत घोषित

तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने कहा, ''डॉक्टर ने चारों दोषियों को देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया.''

तिहाड़ जेल के बाहर खुशियां मनाते और मिठाइयां बांटते लोग

अब महिलाएं करेंगी सुरक्षित महसूस: निर्भया की मां

निर्भया की मां ने कहा, ''इन दोषियों की फांसी के बाद महिलाएं निश्चित तौर पर सुरक्षित महसूस करेंगी.''

बेटी की तस्वीर को गले लगाकर कहा- आज मिल गया इंसाफ: निर्भया की मां

निर्भया की मां बोलीं- आज हमें न्याय मिल गया

निर्भया की मां ने कहा, ''आखिरकार उनको फांसी पर लटका दिया गया. यह लंबा संघर्ष था. आज हमें न्याय मिल गया. यह दिन देश की बेटियों को समर्पित है. मैं न्यायपालिका और सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी वाली जगह पर लाया गया, थोड़ी देर में होगी फांसी

(फोटो: ANI)

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी वाली जगह पर ले जाया जा रहा है

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को फांसी वाली जगह पर ले जाया जा रहा है. अब से थोड़ी देर में उन्हें फांसी दी जाएगी.

दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

निर्भया केस: चारों दोषियों की फांसी से पहले तिहाड़ जेल के बाहर जुटे लोग

निर्भया के चारों दोषियों का मेडिकल पूरा, चारों स्वस्थ

निर्भया के चारों दोषियों का मेडिकल कराया गया, मेडिकल के मुताबिक चारों दोषी पूरी तरह स्वस्थ हैं. तिहाड़ जेल को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया .

निर्भया के दोषियों की फांसी पक्की

दोषी पवन गुप्ता की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

कुछ ही देर में आने वाला है सुप्रीम कोर्ट में फैसला

दोषियों के वकील ने SC में कहा, घटना के वक्त नाबालिक था पवन

जस्टिस भूषण ने कहा इन दलीलों को आप पहले ही पेश कर चुके है जिसे अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है.

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

जस्टिस आर भानुमति की बेंच में हो रही है सुनवाई

2.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे दोषियों के वकील

दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की अर्जी खारिज कर दी है , जिसके बाद दोषियों के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से मिलने जा रहे है दोषियों के वकील

दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की अर्जी खारिज कर दी है , जिसके बाद दोषियों के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से मिलने जा रहे हैं.

निर्भया के दोषियों की याचिका HC से भी हुई खारिज, कल फांसी करीब तय

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी होना अब लगभग तय है. पटियाला हाउस कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. दोषियों ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. उनकी दलील थी कि अभी डेथ वारंट पर रोक लगा दी जाए. लेकिन हाईकोर्ट ने इन सभी दलीलों को खारिज कर दिया. हालांकि दोषी फांसी से पहले सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं.

आपके मुवक्किल का भगवान से मिलने का समय आ गया: दिल्ली हाईकोर्ट

वकील ने कोर्ट से कहा है कि दोषियों की एक याचिका NHRC में लंबित है तो ऐसे में फांसी कैसे हो सकती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फांसी पर फैसला आ चुका है, अब हम उसकी समीक्षा नहीं कर सकते. कोर्ट ने वकील से ये भी कहा कि आप कानूनी बातों पर ही बहस करें, हमें आपके तर्क नहीं समझ पा रहे हैं.

कोर्ट ने दोषियों के वकील से कहा, "समय निकलता जा रहा है. अब आपके मुवक्किल का भगवान से मिलने का समय आ गया है. हम आखिरी समय में आपकी मदद नहीं कर सकते. आपके पास 4-5 घंटे हैं. आपके पास कोई तर्क है तो दीजिए."

निर्भया के दोषियों ने अब HC में डाली याचिका, सुनवाई जारी

निर्भया के दोषियों के वकील अपने मुवक्किल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फांसी को मात्र 5-7 घंटे बचें हैं, लेकिन इस मामले पर कोर्ट में आधी रात में भी सुनवाई चल रही है. 19 मार्च को पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट रद्द करने की याचिका रद्द कर दी थी. अब दोषियों के वकील ने इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हाई कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

जल्लाद ने जेल अधीक्षक को सौंपी चाबी

पवन जल्लाद ने शाम करीब 6 बजे एक चाबी तिहाड़ जेल नंबर-3 के अधीक्षक के हवाले कर दी. जल्लाद से चाबी लेते वक्त अधीक्षक के साथ जेल नंबर तीन में जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भी मौजूद थे.

फांसीघर में कौन कौन मौजूद होगा?

एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर IANS को बताया, "ये सब बातें बेहद संवेदनशील हैं. लिहाजा, खुलकर कुछ नहीं कहा जा सकता. हां, संबंधित जिले (जिस जिले में तिहाड़ जेल स्थित है) के डीसी (जिले के उपायुक्त प्रशासन, यूपी में जिलाधिकारी) को लिखित में सूचना दे दी गई है, ताकि वे फांसी की प्रक्रिया को अमल में लाए जाने के वक्त मौके पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें."

जेल में फांसी की तैयारियां पूरी

निर्भया के मुजरिमों को अब फांसी पर लटकाए जाने में महज चंद घंटे ही बाकी बचे हैं, ऐसे में जेल प्रशासन दवाब में होगा? पूछे जाने पर अपर जेल महानिरीक्षक ने कहा, "नहीं, कोई दबाव नहीं है. दबाव तब होता, जब हमारी तैयारी में कहीं कोई कमी बची होती. अंतिम डमी ट्रायल भी अब से कुछ देर पहले पूरा हो चुका है. डेथ वारंट को अमल में लाए जाने के वक्त फांसीघर में कौन-कौन मौजूद रहेगा, यह सब भी तय हो चुका है."

निर्भया केस: 6 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

16 दिसंबर 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) के साथ चलती बस में गैंगरेप हुआ था और उसे चलती बस से बाहर फेंक दिया था. बाद में निर्भया ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में एक नाबालिग समेत 6 को गिरफ्तार किया गया था. एक दोषी राम सिंह ने 2015 में तिहाड़ जेल मेंआत्महत्या कर ली थी और एक नाबालिग दोषी को सुधार गृह में तीन साल की सजा काटने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था.

निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाएगी. तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को लटकाए जाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. फांसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को यूपी के मेरठ से जल्लाद पवन को भी तिहाड़ अधिकारी सुरक्षित ले आए. बुधवार को जल्लाद ने तिहाड़ जेल अधिकारियों की मौजूदगी में फांसी देने का 'डमी-ट्रायल' भी किया गया.

प्रदूषण तो कभी बीमारी,निर्भया के दोषियों ने अपनाए ये 5 अजीब पैंतरे

चारों दोषियों ने मौत की सजा से बचने के लिए जिस तरह के पैंतरे इस्तेमाल किए हैं

  • पिछले साल दिसंबर में निर्भया केस के दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी. याचिका में अक्षय ने दलील दी, कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है.
  • दोषी पवन ने इस याचिका में दावा किया था कि अपराध के वक्त वह नाबालिग था. इससे पहले पवन ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि वो घटना के वक्त नाबालिग था. इसी के आधार पर उसने कोर्ट से राहत देने की मांग की थी.
  • इस साल जनवरी में निर्भया के दोषी मुकेश के वकील ने कोर्ट में कुछ ऐसी दलीलें दी, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान हो जाए. मुकेश के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि मुकेश के साथ तिहाड़ जेल में यौन उत्पीड़न हुआ और उसे साथी दोषी से सेक्स करने को मजबूर किया गया.
  • 13 फरवरी 2020 को अदालत ने 17 फरवरी तक के लिए इस मामले में सुनवाई टाल दी थी, जिसकी वजह थी निर्भया के चार दोषियों में से एक पवन गुप्‍ता के लिए नए वकील की नियुक्ति.
  • निर्भया मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने हाल ही में तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में दीवार पर सिर पटक कर खुद को घायल कर लिया था. इसके बाद विनय के वकील ने कोर्ट में कहा कि विनय को सिर में चोट आई है. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Mar 2020,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT