Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nitin Desai Suicide: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की खुदकुशी से मौत

Nitin Desai Suicide: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की खुदकुशी से मौत

Nitin Chandrakant Desai: देवदास, लगान, जोधा अकबर जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बुधवार सुबाह 4 बजे&nbsp;नितिन देसाई की खुदकुशी से मौत हो गई. उनका 58वां जन्मदिन  कुछ ही दिन में आने वाला था.</p></div>
i

बुधवार सुबाह 4 बजे नितिन देसाई की खुदकुशी से मौत हो गई. उनका 58वां जन्मदिन कुछ ही दिन में आने वाला था.

(फोटो-Instagram/nitin desai)

advertisement

प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) को संदिग्ध हालत में अपने कर्जत स्टूडियों में फांसी से लटका पाया गया .शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जाताई है.

नितिन देसाई को 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' और 'लगान' जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए भव्य सेट डिजाइन करने के लिए जाना जाता है.

(फोटो-Instagram/niti desai)

आपको बता दें कि उनका 58वां जन्मदिन कुछ ही दिन में आने वाला था.

(फोटो-Instagram/niti desai)

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक कर्जत के स्थानीय विधायक, महेश बाल्दी (BJP) ने बाताया कि नितिन देसाई ने फाइनेंशियल कारणों से आत्महत्या कर ली है.

(फोटो-Instagram/niti desai)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महेश बाल्दी ने कहा, ''नितिन देसाई का एनडी स्टूडियो मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है, काफी दिनों से आर्थिक तंगी चल रही थी और उसी के चलते उन्होंने आज सुबह एनडी स्टूडियो में आत्महत्या कर ली.''

(फोटो-twitter)

हलांकि रायगढ़ के SP सोमनाथ ने मीडिया को बताया कि हम सारे एंग्ल्स को देख कर जांच कर रहें है. नितिन ने सुसाइड सुबह करीब 4:30 बजे पर किया है.

(फोटो-Instagram/niti desai)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT