Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Noida: रेल कॉरिडोर से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, सरकार ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

Noida: रेल कॉरिडोर से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, सरकार ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

NCR Rail Corridor: जेवर और चोला में रेलवे स्टेशन बनाएं जाएंगे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Noida: रेल कॉरिडोर से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, सरकार ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव</p></div>
i

Noida: रेल कॉरिडोर से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, सरकार ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

(फोटो- i stock)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) लगभग बनके तैयार है. अब इसको रेल मार्ग से भी जोड़ने की तैयारी है. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है. Yeida की बैठक में दिल्ली-कोलकाता (Delhi-Kolkata) रेलमार्ग से जेवर और चोला को जोड़ने का प्रस्ताव है. जेवर और चोला में रेलवे स्टेशन बनाएं जाएंगे. यह ट्रैक करीब 47.6 किलोमीटर लंबा होगा जो चोला (Chola) और पलवल (Palwal) को जोड़ेगा.

इस ट्रैक के बनने के बाद लोग आसानी से रेल के रास्ते भी जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे और ट्रैक बनने से जेवर एयरपोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

ट्रैक से क्या-क्या फायदें होंगे ?

नोएडा के जेवर इलाके में अभी तक रेल कनेक्टिविटी नहीं है. अब एयरपोर्ट की वजह से यहां रेलमार्ग लाने की तैयारी हो रही है. यह मार्ग जेवर को दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई रेलमार्गों से जोडे़गा. चोला से जेवर तक की दूरी करीब 20 किलोमीटर और पलवल से करीब 27.6 किलोमिटर होगी. रेल कनेक्टिविटी होने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.

किन-किन राज्यों से जुड़ेगा जेवर?

ट्रैक बनने के बाद जेवर- दिल्ली, मुंबई, हरियाणा कोलकाता और उत्तराखंड समेत कई राज्यों से जुड़ जाएगा. यह ट्रैक बनने के बाद जेवर से चोला और आनंद विहार (दिल्ली) तक स्पेशल ट्रेन भी चलने की उम्मीद है.

जिले को मिलेंगे दो रेल ट्रैक

दिल्ली के चारों ओर रेलमार्ग बनाने का प्रस्ताव है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने ये प्रस्ताव दिया है. इसके तहत इस इलाके में ऑर्बिटर रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है. अब जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनने जा रहे रेलमार्ग के बाद इस इलाके को दो नये रेलमार्ग मिल जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT