Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Noida में कंझावला जैसा केस, डिलीवरी बॉय को 500 मीटर कार से घसीटा, मौत

Noida में कंझावला जैसा केस, डिलीवरी बॉय को 500 मीटर कार से घसीटा, मौत

1 जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कार ने डिलिवरी बॉय कौशल को टक्कर मार दी.</p></div>
i

कार ने डिलिवरी बॉय कौशल को टक्कर मार दी.

(फोटो: क्विंट)

advertisement

दिल्ली में लड़की की लाश (Kanjhawala Case) को कार के साथ खींचने वाले दर्दनाक हादसे की तरह नोएडा में भी मामला सामने आया है. हादसा एक जनवरी की रात को नोएडा के सेक्टर-14 ए फ्लाई ओवर के पास का है. इसमें कार ने डिलिवरी बॉय कौशल को टक्कर मार दी. कार उसे 500 मीटर घसीटती ले गई. ड्राइवर ने आगे जाकर कार रोकी. लाश को छोड़कर कार से फरार हो गया. कौशल इटावा का रहने वाला है, वह नोएडा-दिल्ली के बीच स्विगी की ओर से फूड डिलीवरी करता था और नोएडा में सलारपुर में रहता था.

हादसे की शिकायत कौशल के भाई अमित कुमार ने थाना फेज-1 में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक 1 जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया मैं ओला गाड़ी चलाने वाला बोल रहा हूं. तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है.

उसने अमित को बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाई ओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनि मंदिर सड़क तक ले गया. पुलिस अब इस ओला कैब ड्राइवर की तलाश में है जिसने कौशल के भाई का फोन उठाया था, भाई अमित कुमार ने बताया कि इसके बाद हम लोग शनि मंदिर पहुंचे. यहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था.

मौके पर पुलिस भी थी, अमित के मुताबिक उनके भाई पिछले एक महीने से स्विगी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था. कौशल की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. पोस्टमॉर्टम के बाद लाश लेकर परिवार के लोग इटावा चले गए. वहीं पर अंतिम संस्कार किया गया.

अभी तक नहीं मिला आरोपी का सुराग

जिस स्थान से शव को घसीटकर शनि मंदिर तक लाया गया. वहां नोएडा प्राधिकरण की गोशाला और शनि मंदिर के बाहर CCTV लगे हैं. गोशाला के CCTV की फुटेज साफ नहीं है. शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस आई थी. CCTV की फुटेज देखी, लेकिन फॉग बहुत ज्यादा होने पर साफ कुछ नहीं हो पा रहा है.

पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लिया है. फुटेज में दिख रहा है कि एक कार शनि मंदिर के पास आती है और स्पीड ब्रेकर के पास झटके से बॉडी वहां गिरती है. इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहां आती है. ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की. वह दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है. जिस ओला ड्राइवर ने फोन उठाया था उसकी तलाश भी की जा रही है. इसके लिए 3 टीमें बनाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT