Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Angelina का ब्रदर Kiss,बिन कपड़े Opel की एंट्री: Will पंच से पहले के Oscar विवाद

Angelina का ब्रदर Kiss,बिन कपड़े Opel की एंट्री: Will पंच से पहले के Oscar विवाद

Oscar के मंच पर कई सारी ऐसी घटनाएं हुई है, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. यहां जानिए ऐसी ही घटनाओं के बारे में.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का</p></div>
i

Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

Oscars 2022 के मंच पर मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) के प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) पर पड़े मुक्के ने काफी सुुर्खियां बटोर रखी हैं. क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी के बालों के बारे में कमेंट किया था. पत्नी का मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया, उन्होंने मंच पर आकर क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया. देखते ही देखते यह घटना पूरी दुनिया की खबरों में छा गई. आपको बता दें कि यह ऑस्कर के मंच पर विवाद को हवा देने वाली कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस मंच पर कई सारी ऐसी घटनाएं हुई है, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. यहां जानिए ऐसी ही घटनाओं के बारे में.

बिना कपड़े पहने ही ऑस्कर के मंच पर पहुंचा कलाकार

1974 में ऑस्कर के एक चौंकाने वाला वाकया तब हुआ जब कलाकार और समलैंगिक अधिकारों के कार्यकर्ता रॉबर्ट ओपेल निर्वस्त्र अवस्था में ही मंच पर पहुंच गए. उस समय अवार्ड शो में डेविड निवेन एलिजाबेथ टेलर का परिचय करा रहे थे. सभी यह सब देखकर अवाक रह गए. बाद में इसे परफॉरमेंस का हिस्सा बताया गया.

एंजेलीना जोली का भाई को Kiss करना

एंजेलीना जोली (angelina jolie) 2000 के ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के बाद अपने भाई, जेम्स हेवन के काफी ज्यादा करीब आ गई थीं और उसके होंठों पर कैमरों के आगे ही Kiss कर दिया. (angelina jolie kiss)

जोली ने बाद में इस पर सफाई भी दी और कहा- "मैं अपने भाई से बहुत प्यार करती हूं. मुझे अवार्ड मिलने के बाद वह मेरे लिए बहुत खुश था, उसने मुझे पकड़ लिया और कहा कि वह मुझसे प्यार करता है. हम सबसे पहले सबसे अच्छे दोस्त हैं और फिर यह kiss तो मेरा उसके प्रति स्नेह था. उन्मादी मीडिया ने ही भाई बहन के रिश्ते को अजीब बना दिया और इसे सर्कस में बदल दिया.

the quint

15 पेज की चिट्ठी से इंकार

1973 में हॉलीवुड एक्टर मार्लोन ब्रांडो को फिल्म द गॉडफादर के लिए 45वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने की घोषणा हुई तो शो के मंच पर मार्लोन ब्रांडो की जगह कोई और ही पहुंचा. ये थीं साशीन लिटिलफेदर, जिन्होंने हाथ से इशारा करके अवॉर्ड को लेने से मना कर दिया. इन्हें मार्लोन ब्रांडो ने ही ऑस्कर्स में भेजा था. साशीन 15 पन्नों की एक स्पीच लेकर आई थीं, जो मार्लोन ने भेजी थी. उन्होंने कहा, 'मार्लोन ब्रांडो इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को नहीं ले सकते हैं. इसका कारण है अमेरिकन इंडियंस के साथ आजकल फिल्म इंडस्ट्री में होने वाला बर्ताव. उनका कहना थ कि मोशन पिक्चर इंडस्ट्री ने अमेरिकन इंडियन्स के साथ बुरा किया है. अमेरिकन इंडियन्स ही नहीं बल्कि सभी एथनिक ग्रुप्स के साथ ऐसा ही बर्ताब होता है.'

विवादित ट्वीट्स ने छीना होस्ट

2019 में 91वें ऑस्कर अवॉर्ड में 30 साल बाद शो बिना किसी होस्ट के आयोजित हुआ. होस्ट की जिम्मेदारी कॉमेडियन केविन हार्ट को सौंपी गई थी, लेकिन केविन के कुछ पुराने ट्वीट पर विवाद होने के कारण अनाउंसमेंट के तीन दिन बाद ही बाद केविन का नाम हटा लिया गया. इससे पहले ऐसा आखिरी बार 1989 में हुआ था.

केवल जवान एक्ट्रेस ही पुरस्कार के लायक

साल 2020 के ऑस्कर के समय एक रिसर्च से यह विवाद उठा कि हॉलीवुड हमेशा कम उम्र की अभिनेत्री को ही इस अवार्ड के लिए तरजीह देता है. ऐसा अभिनेताओं के मामले में नहीं होता. अभिनेत्रियों के लिए नॉमिनेशन की औसत उम्र 40 साल है. जबकि उसी साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर पुरुष कैटेगरी में नॉमिनेशन की औसत उम्र 71 साल तक थी. 56 साल के ब्रैड पिट इमनें सबसे युवा नामांकित सितारे थे. उनके अलावा एक्टर्स की उम्र टॉम हैंक (63) जो पेस्सी (76), अल पचीनो (79) और एंथनी होपकिंस (82) थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्कर के बहिष्कार का इतिहास

हाल के वर्षों में ऑस्कर के बायकॉट ने भले ही सुर्खियां बटोरीं हों, लेकिन हॉलीवुड सितारों द्वारा अवार्ड शो का बहिष्कार करने का एक लंबा इतिहास रहा है. मार्लन ब्रैंडों का हम उल्लेख कर चुके हैं. उनके अलावा अभिनेता जॉर्ज सी. स्कॉट ने पैटॉन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अपने ऑस्कर को स्वीकार नहीं किया. 2016 में स्पाइक ली, विल स्मिथ और जैडा पिंकेट स्मिथ ने इस आयोजन का बहिष्कार किया. 2017 में, फिल्म निर्माता असगर फरहादी, जिन्हें द सेल्समैन के लिए नामांकित किया गया था ने समारोह में आने से इंकार कर दिया था. क्याेंकि उनके देश ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सात आतंकवादी देशों में शामिल करते हुए यात्रा प्रतिबंध लगा दिए थे.

हाल ही में एक साक्षात्कार में एड्रियन ब्रॉडी ने दावा कि 2003 के सभी बेस्ट एक्टर नॉमिनीज समारोह के बहिष्कार की योजना बनाने कार्यक्रम से पहले मीटिंग के लिए मिले थे, क्योंकि उस समय यूएस ने इराक पर आक्रमण बोल दिया था.

#OscarsSoWhite ने खोली रंगभेद की पोल

2016 में पुरस्कारों के लिए नामांकित कलाकारों में ज्यादातर श्वेत ही थे तो #OscarsSoWhite विवाद सामने आया. स्पाइक ली, विल स्मिथ और जैडा पिंकेट स्मिथ को इस आयोजन का बहिष्कार किया. साल 2019 तक सिर्फ एक ब्लैक एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है, वह साल 2002 में जीतने वाली हैली बैरी थीं. एक्टिंग कैटेगरी में साल 2020 में सिंथिया एरिवो एक मात्र अश्वेत अभिनेत्री थीं जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया. उस साल जिनका नॉमिनेशन हुआ है उनमें 20 में से 19 अभिनेत्रियां श्वेत थीं. बीते 12 सालों में एक्टिंग कैटेगरी में 200 नॉमिनेशन में से सिर्फ सात ब्लैक एक्ट्रेसेज ने ऑस्कर जीता है. इसी वजह से हाल के सालों में #OscarsSoWhite ट्रेंड करता रहा है.

2021 चैडविक बोसमैन के नाम पर झटका

2021 के ऑस्कर समारोह के अंतिम पुरस्कार ने भी बहुत बड़े विवाद को जन्म दिया था. यह बहुत शॉकिंग तरीके से हुआ. तब मशहूर अभिनेता चैडबिक बोसमैन 43 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझते हुए खत्म हो गए थे. उनको मा रैनीज ब्लैक बॉटम में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया था. उनकी मृत्यु के बाद ही ऑस्कर नाइट हो रही थी. इसमें माहाैल पूरी तरह से ऐसा लग रहा था कि बोसमैन केा उनकी मृत्यु के बाद याद करते हुए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जाएगा. तैयारियां भी वैसी ही दिख रही थीं. अवार्ड देने की कैटेगरीज केा फिर से रिअरेंज किया गया था.

सामान्यत: बेस्ट मूवी का पुरस्कार लास्ट में दिया जाता है, पर उस दिन बेस्ट एक्टर लास्ट में देने की तैयारी की गई. जब नोमिनेशन में बोसमैन की तस्वीर स्क्रीन पर दिखी तो हर आंख में आंसू आ गए. इसके बाद घोषणा में सबको शॉकिंग चीज सुनाते हुए एंथनी हॉपकिंस को 'द फादर' के लिए पुरस्कार दे दिया गया. दिवंगत चैडविक बोसमैन के साथ हुए इस बर्ताव से सब अवाक रह गए.

'ला ला लैंड' की टीम की स्टेज पर किरकिरी

2017 में भी मंच पर ही बड़ा विवाद हुआ जब एक पूरी फिल्म की टीम को ही बेइज्जत होना पड़ा. फिल्म 'ला ला लैंड' में शामिल सभी लोग सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार को लेने के लिए मंच पर गए, तो वहां अजीब चीज घटी. एक व्यक्ति मंच पर आया, उसने दो लिफाफों को देखा, और अंततः घोषणा हुई कि 'ला ला लैंड' की टीम को मंच पर बुलाना एक गलती थी और बेस्ट फिल्म का अवार्ड तो मूनलाइट जीत गई है. जिनती भी बार इस क्लिप को देखा जाता है यह अजीब लगती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT