advertisement
पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी और सैकड़ों गिरफ्तारियों के बाद पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भारत सरकार ने 5 साल का बैन लगा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में पीएफआई को गैर-कानूनी संस्था घोषित करते हुए यूएपीए एक्ट के तहत इस पर बैन लगाया गया है. इस बैन के बाद तमाम रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने कहा-
वहीं केरल के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा है कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना कोई उपाय नहीं है. हम आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग करते हैं. आरएसएस पूरे देश में हिंदू सांप्रदायिकता फैला रहा है, पीएफआई और आरएसएस एक समान हैं, इसलिए सरकार को दोनों पर बैन लगाना चाहिए.
वहीं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI ने इसे देश में अघोषित आपातकाल बताया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएफआई पर बैन लगाने के गृह मंत्रालय की अधिसूचना की कॉपी को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, बाय बाय पीएफआई!
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 5 साल के लिए बैन कर दिया है. केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल होने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)