Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PFI के खिलाफ कई राज्यों में फिर एनआईए ने मारा छापा, 100 से अधिक हिरासत में

PFI के खिलाफ कई राज्यों में फिर एनआईए ने मारा छापा, 100 से अधिक हिरासत में

PFI के खिलाफ NIA की छापेमारी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, यूपी, तेलंगाना और गुजरात में जारी है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PFI India के खिलाफ कई राज्यों नें फिर एनआईए ने मारा छापा, 100 से अधिक हिरासत में</p></div>
i

PFI India के खिलाफ कई राज्यों नें फिर एनआईए ने मारा छापा, 100 से अधिक हिरासत में

फोटो- PFI

advertisement

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ मंगलवार की सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है, एक बार फिर एनआईए ने कई राज्यों में पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. कई पीएफआई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह छापेमारी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में जारी है. इसके अलावा गुजरात में भी छापेमारी की गई है.

कर्नाटक में 70 से ज्यादा पीएफआई नेता हिरासत में

कर्नाटक में पुलिस ने पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI सचिव शेख मकसूद को हिरासत में लिया है. एएनआई के अनुसार, राज्य में लगभग 75 पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली में 30 सदस्य हिरासत में

पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कार्रवाई के सिलसिले में दिल्ली में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई है. जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी किया है. 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश से 21 हिरासत में लिए गए

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीटीआई से कहा कि, पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 21 सदस्यों को हिरासत में लिया है.

असम में 25 लोग हिरासत में

एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, असम में कार्रवाई के बाद पीएफआई से संबंधित 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यहां सुबह 5 बजे पीएफआई से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

महाराष्ट्र से 40 लोग हिरासत में लिए गए

एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस ने पीएफआई से जुड़े करीब 40 लोगों को अब तक औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, ठाणे और मुंबई से हिरासत में लिया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को राज्य की स्थानीय पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के साथ अंजाम दिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.

गुजरात में भी हुई कार्रवाई

पीटीआई के अनुसार, गुजरात पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात ATS ने अहमदाबाद, सूरत, नवसारी और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

उत्तर प्रदेश में भी जारी है छापेमारी

उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के दौरान बुलंदशहर और मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. यहां अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2022,12:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT