मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: आजाद 

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: आजाद 

गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे कांग्रेस की रणनीति

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस की रणनीति को लेकर गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
i
कांग्रेस की रणनीति को लेकर गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फाइल फोटो)

advertisement

उत्तर प्रदेश में SP-BSP के गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने रविवार को राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उसने गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह बीजेपी से लड़ सकती है, तो उसे समायोजित किया जा सकता है.

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली सीटों से दोगुनी सीटें जीतेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

SP-BSP गठबंधन में शामिल न किए जाने पर क्या बोले गुलाम नबी आजाद?

SP-BSP गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो लेकिन अगर कोई साथ नहीं चलना चाहता है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.

चुनाव के बाद एसपी-बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सभी धर्मनिरपेक्ष क्षेत्रीय पार्टियों का स्वागत करेगी उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं, बल्कि वह कह रहे हैं कि पहले शायद 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते, मगर अब 80 सीटों पर लड़ेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद?

  • राहुल गांधी के नेतृत्व में डटकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
  • लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे
  • कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई सिद्धांतों की लड़ाई है
  • देश तभी मजबूत होगा, जब सरकार पर भरोसा होगा
  • कई बार राष्ट्रहित में कांग्रेस दो कदम पीछे हटी
  • पार्टी का नुकसान हो लेकिन देश का नुकसान ना हो
  • अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
  • उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
  • बीजेपी को हराने वाली पार्टियों का स्वागत
  • कांग्रेस ने गठबंधन नहीं तोड़ा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SP-BSP गठबंधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

SP-BSP गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘पूरी क्षमता’ के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि एसपी-बीएसपी के प्रति उनके मन में काफी सम्मान है और दोनों पार्टियां अपने मनमाफिक फैसले करने के लिए आजाद हैं.

‘बीएसपी और एसपी को गठबंधन का पूरा हक है. मैं सोचता हूं कि कांग्रेस पार्टी के पास यूपी के लोगों को पेशकश करने के लिए काफी कुछ है, इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के तौर पर जितना संभव हो सकेगा कोशिश करेंगे. हम अपनी विचारधारा को साथ लिए पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेंगे.’
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली के बाद लखनऊ में मंथन

SP-BSP गठबंधन का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में यूपी को लेकर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे. बैठक में 20 से ज्यादा जिला इकाइयों के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय इकाइयों से फीडबैक लिया.

इसके बाद रविवार को गुलाम नबी आजाद उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार करने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Jan 2019,12:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT