advertisement
उत्तर प्रदेश में SP-BSP के गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने रविवार को राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उसने गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह बीजेपी से लड़ सकती है, तो उसे समायोजित किया जा सकता है.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली सीटों से दोगुनी सीटें जीतेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
SP-BSP गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो लेकिन अगर कोई साथ नहीं चलना चाहता है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.
चुनाव के बाद एसपी-बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सभी धर्मनिरपेक्ष क्षेत्रीय पार्टियों का स्वागत करेगी उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं, बल्कि वह कह रहे हैं कि पहले शायद 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते, मगर अब 80 सीटों पर लड़ेंगे.
SP-BSP गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘पूरी क्षमता’ के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि एसपी-बीएसपी के प्रति उनके मन में काफी सम्मान है और दोनों पार्टियां अपने मनमाफिक फैसले करने के लिए आजाद हैं.
SP-BSP गठबंधन का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में यूपी को लेकर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे. बैठक में 20 से ज्यादा जिला इकाइयों के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय इकाइयों से फीडबैक लिया.
इसके बाद रविवार को गुलाम नबी आजाद उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार करने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
Published: 13 Jan 2019,12:17 PM IST