मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'शरद पवार नहीं अजित पवार खुद NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष'- EC के सामने कितने दावें?

'शरद पवार नहीं अजित पवार खुद NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष'- EC के सामने कितने दावें?

Ajit Pawar ने चाचा शरद को NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से 'हटाया', चुनाव आयोग को बताया कि उन्हें प्रमुख चुन लिया गया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले&nbsp;</p></div>
i

अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले 

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ने चुनाव आयोग के सामने एक बड़ा दावा किया है. गुट ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हो गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की जगह खुद अजित पवार होंगे. इस बाबत बैठक 30 जून को मुंबई में हुई थी.

शपथग्रहण के 2 दिन पहले ही अजित पवार ने चल दी थी बाजी

रविवार, 2 जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से दो दिन पहले ही, अजीत पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने की मांग की थी. इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर चुनाव आयोग के एक सूत्र के हवाले से छापी है.

इस रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा कि चुनाव आयोग को बुधवार को एनसीपी सांसदों, विधायकों और एमएलसी से लगभग 40 हलफनामे प्राप्त हुए जो 30 जून को लिखे गए थे. एनसीपी अध्यक्ष के रूप में अजित पवार के चुनाव का दावा करने वाला एक पत्र भी चुनाव आयोग को प्राप्त हुआ था, जिसपर कोई तारीख नहीं थी.

अजीत पवार ने चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के पैरा 15 के तहत 30 जून को चुनाव आयोग को एक याचिका भेजी थी. यह चुनाव आयोग की "किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के विभाजित समूहों या प्रतिद्वंद्वी वर्गों के संबंध में शक्ति" से संबंधित है. इस पैरा में कहा गया है कि चुनाव आयोग सभी उपलब्ध तथ्यों को ध्यान में रखते हुए और सभी गुटों के प्रतिनिधियों को सुनने के बाद यह तय कर सकता है कि पार्टी पर असली हक किस गुट का है.

शरद पवार गुट ने भी चुनाव आयोग को लिखा 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि चुनाव आयोग को एनसीपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की ओर से 3 जुलाई को विरोध दाखिल करने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ. सूत्र ने कहा कि पाटिल ने 3 जुलाई को ईसीआई को एक पत्र भी भेजा था जिसमें बताया गया था कि नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही सक्षम प्राधिकारी, यानी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शुरू की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों गुट कर रहा पार्टी पर दावा

बता दें कि आज शरद पवार और अजीत पवार, दोनों ही गुट ने शक्ति प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह बीजेपी-शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए अजीत पवार ने आज कहा कि वह किसी दिन "मुख्यमंत्री" बनना चाहते हैं.

अजित पवार ने जहां 40 से ज्यादा विधायकों और एमएलसी के समर्थन का दावा किया, वहीं उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में करीब 29 विधायक मंच पर नजर आए. शरद पवार गुट ने 17 विधायकों की परेड करायी. महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT