advertisement
अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ने चुनाव आयोग के सामने एक बड़ा दावा किया है. गुट ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हो गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की जगह खुद अजित पवार होंगे. इस बाबत बैठक 30 जून को मुंबई में हुई थी.
रविवार, 2 जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से दो दिन पहले ही, अजीत पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने की मांग की थी. इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर चुनाव आयोग के एक सूत्र के हवाले से छापी है.
इस रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा कि चुनाव आयोग को बुधवार को एनसीपी सांसदों, विधायकों और एमएलसी से लगभग 40 हलफनामे प्राप्त हुए जो 30 जून को लिखे गए थे. एनसीपी अध्यक्ष के रूप में अजित पवार के चुनाव का दावा करने वाला एक पत्र भी चुनाव आयोग को प्राप्त हुआ था, जिसपर कोई तारीख नहीं थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि चुनाव आयोग को एनसीपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की ओर से 3 जुलाई को विरोध दाखिल करने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ. सूत्र ने कहा कि पाटिल ने 3 जुलाई को ईसीआई को एक पत्र भी भेजा था जिसमें बताया गया था कि नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही सक्षम प्राधिकारी, यानी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शुरू की गई थी.
बता दें कि आज शरद पवार और अजीत पवार, दोनों ही गुट ने शक्ति प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह बीजेपी-शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए अजीत पवार ने आज कहा कि वह किसी दिन "मुख्यमंत्री" बनना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined