ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित बोले CM बनना सपना, चाचा शरद का पलटवार,'मेरी तस्वीर के बिना भी काम नहीं चला'

Supriya Sule की अजित पवार को नसीहत- "हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं"

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार (5 जुलाई) को अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन पर सत्ता हासिल करने के लिए गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागी एनसीपी नेता ने संख्या खेल में शरद पवार को हरा दिया, लेकिन फिर भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर दावा करने की लड़ाई में दो-तिहाई अंक (36 विधायक) से पीछे रह गए. अजित ने मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट में दावा किया, "सभी विधायक मेरे संपर्क में हैं." हालांकि, बैठक में सिर्फ 29 विधायक ही पहुंचे थे.

अजित पवार (63) ने दावा किया कि 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के कारण बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी की भाजपा नेताओं के साथ पांच मीटिंग हुई थी. लेकिन बाद में कहा गया कि हम शिवसेना के साथ जाएंगे.

उन्होंने कहा, "2019 में सरकार बनाने के लिए हमने बीजेपी के साथ 5 मीटिंग कीं और अचानक मुझे बताया गया कि बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा, हम शिवसेना के साथ जाएंगे."

अजित पवार ने चाचा शरद पर उन्हें सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि आप 83 साल के हो गये हैं, फिर भी राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शरद पवार से अपना आशीर्वाद भी देने को कहा.

0
आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया. मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है. आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. राजनीति में भी बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें. लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो.
अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

वहीं, अजित पवार के शरद पवार को उम्र का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ने पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, "लोग कह रहे हैं कि कुछ लोग बूढ़े हो गए हैं इसलिए उनको सिर्फ आशीर्वाद देना चाहिए. रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, वॉरन वफेट सब लोग बूढ़े हैं. फारूक अब्दुल्ला जो शरद पवार से तीन साल बड़े हैं वो भी बोल रहे हैं कि शरद को लड़ना चाहिए."

"हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. यह लड़ाई बीजेपी की सरकार के ख़िलाफ़ है. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है... मूल NCP शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं."
सुप्रिया सुले
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी का सिंबल हमारे पास, हम फिर सत्ता में आएंगे: शरद पवार

अजित पवार की बैठक के बाद शरद पवार ने भी अपने गुट के पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताते हैं.

  • आप (अजित) किसी चीज से खुश नहीं थे तो बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था.

  • उन्होंने अजित को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने को तैयार रहें.

  • पवार ने आगे कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लोगों के बीच हैं.

  • शरद पवार ने कहा, "आपने (बीजेपी) एनसीपी को भ्रष्ट कहा. तो, अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है?.उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है.

  • पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं.

  • शरद पवार ने आगे कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×