मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को जेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को जेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अतिक्रमण को लेकर हुई अधिकारी से बहस

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अतिक्रमण को लेकर हुई अधिकारी से बहस
i
अतिक्रमण को लेकर हुई अधिकारी से बहस
(फोटो:Screengrab)

advertisement

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका को इंदौर कोर्ट ने खारिज कर दिया है, उसे 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने एक अफसर की बल्ले से धुनाई कर दी.

वीडियो में वो जिस नगर निगम अधिकारी को पीट रहा है वो इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटे थे. इसी को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में विधायक ने आपा खो दिया और क्रिकेट बैट लेकर अधिकारी पर धावा बोल दिया.

जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी टीम

बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. इसके लिए जेसीबी भी बुलाया गया था. लेकिन तभी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बहस के बाद तुरंत आकाश ने अधिकारी पर बैट से हमला बोल दिया. वीडियो में आकाश अधिकारी पर जमकर बैट से हमला करते हुए दिख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारी ने विधायक से उनके काम में दखल देने से इनकार किया. जिसके बाद ये बहस शुरू हुई. पहले तो विधायक ने अधिकारी पर हमला बोला, लेकिन जब कुछ देर बाद विधायक को अलग किया गया तो उनके समर्थकों ने अधिकारी पर हमला बोल दिया. जिससे अधिकारी को कई चोटें आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि विजयवर्गीय के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि जनादेश अब बीजेपी के सर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Jun 2019,01:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT