Home News Politics BRS पर राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद KCR से मिले अखिलेश, विपक्षी एकता पर जोर
BRS पर राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद KCR से मिले अखिलेश, विपक्षी एकता पर जोर
अखिलेश यादव 23 जून को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की पहली संयुक्त बैठक में शामिल हुए थे.
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
BRS पर राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद KCR से मिले अखिलेश, विपक्षी एकता पर जोर
(फोटो-क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) से मुलाकात की है. ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने चंद्रशेखर राव पर हमला बोला था. उन्होनें भारतीय राष्ट्रिय समिति (Bharat Rashtra Samithi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की B टीम बताया था. अखिलेश यादव 23 जून को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की पहली संयुक्त बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस के साथ मतभेदों के कारण BRS अध्यक्ष KCR को इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था.
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार 3 जुलाई को तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मिलने पहुचें.
(फोटो-क्विंट हिंदी)
दोनों नेताओं की मुलाकात प्रगाति भवन में हुई. वहां दोनों ने साथ लंच किया और विपक्षी दलों की एकता पर बातचीत की.
(फोटो-क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BRS के नेताओं ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अखिलेश यादव ने विपक्षी पार्टियों की हुई पटना में बैठक के बारे में चंद्रशेखर राव को बताया और विपक्षी दलों की होने वाली अगली बैठक में उनकी पार्टी से प्रतिनिधि भेजने की संभावनाओं पर चर्चा की.
(फोटो-क्विंट हिंदी)
एक अन्य नेता ने कहा कि अखिलेश यादव वैसे विपक्ष का प्रतिनिधित्व तो नहीं कर रहे, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर KCR से मिलने की योजना बनाई थी. सपा नेता ने यह भी कहा कि ''केंद्र में बीजेपी सरकार को गिराने का लक्ष्य रखने वाले विपक्षी दलों को अपने सभी मतभेदों को दूर करके एकजुट होना चाहिए."