मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, पार्टी लेगी फैसला- समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, पार्टी लेगी फैसला- समाजवादी पार्टी

साल 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अखिलेश यादव </p></div>
i

अखिलेश यादव

(Photo:Twitter/samajwadiparty)

advertisement

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने को लेकर अब पार्टी की तरफ से सफाई दी गई है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अखिलेश चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये पार्टी तय करेगी. बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि अखिलेश चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पहले भी कभी नहीं लड़ा है विधानसभा चुनाव

अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. अखिलेश ने इससे पहले भी कभी विधानसभा चुनाव नही लड़ा है. अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में वो विधान परिषद के सदस्य थे.

अखिलेश का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल से समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी फानइल हो चुका है. अब दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होनी है.

पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, जल्द ही अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर घोषणा की जाएगी. साथ ही सभी उम्मीदवारों का चयन चल रहा है. फिलहाल पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजभर की पार्टी से पहले ही गठबंधन का ऐलान

हाल ही में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने मऊ में एक साझा रैली भी की थी.

अखिलेश पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि किसी बड़े दल से गठबंधन करने की जगह समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Nov 2021,01:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT