समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. समाजवादी पार्टी का दावा है कि लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जा रहे अखिलेश यादव को सरकार के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसी को देखते हुए अखिलेश यादव किसानों के परिजनों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे.
सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के बाद अपने घर के बाहर धरना पर बैठ गए थे. कई घंटे तक अखिलेश अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार नहीं चाहती कि कोई राजनीतिक नेता वहां जाए. सरकार क्या छिपा रही है?" अखिलेश ने कहा,
"यह सरकार किसानों पर जिस तरह का अत्याचार कर रही है, उस तरह के अत्याचार अंग्रेज भी नहीं करते. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य) को इस्तीफा दे देना चाहिए. मरने वाले किसानों के परिजनों को दो करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए."
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
पुलिस के गाड़ी में लगी आग
अखिलेश यादव लखनऊ में जिस जगह धरने पर बैठे थे, वहां से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी गई. पुलिस की गाड़ी को थाने (गौतमपल्ली) के सामने ही जला दी गई. हालांकि, समाजवादी पार्टी का आरोप है कि पुलिसवालों ने ही उस गाड़ी को आग लगाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)