मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल्लू अर्जुन पर क्यों हुई FIR दर्ज? विधायक के घर पहुंचे तो जमा हो गए थे हजारों फैन्स

अल्लू अर्जुन पर क्यों हुई FIR दर्ज? विधायक के घर पहुंचे तो जमा हो गए थे हजारों फैन्स

Allu Arjun ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान भी रविचंद्र रेड्डी के लिए प्रचार किया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज (फाइल फोटो)</p></div>
i

तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज (फाइल फोटो)

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

आंध्र प्रदेश (Andhara Pradesh) के नंदयाल जिले में लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये मामला चुनाव आचार संहिता उल्लंघन (Model Code Of Conduct) के आरोप में दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन वाईएसआरसीपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी के आवास पर चुनाव कैंपेन करने के लिए पहुंचे थे और इस वजह से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. एफआईआर में विधायक का भी नाम है. अर्जुन इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान भी रविचंद्र रेड्डी के लिए प्रचार कर चुके हैं.

शनिवार को अल्लू अर्जुन विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी के घर पहुंचे थे, जहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसके बाद आवास के भीतर से अभिनेता ने फैन्स का हाथ दिखाकर अभिवादन किया , जिसके बाद भीड़ करीब एक घंटे तक 'पुष्पा' का नाम लेकर शोर करती रही. इस वजह से ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगने लगा. गौरतलब है कि अल्लू अर्जून की हालिया सुपरहिट फिल्म का नाम 'पुष्षा' है.

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट में नंदयाल की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, "नंदयाल की जनता की गर्मजोशी से किए गए आवभगत के लिए आभारी हूं. रविचंद्र रेड्डी जी को भी शुक्रिया. चुनाव के लिए आपको शुभकामनाएं. आपको मेरा समर्थन और प्यार हासिल है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने शनिवार को आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अल्लू अर्जुन ने चुनाव प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और सीआरपीसी की धारा 144 (4 से अधिक लोगों की सभा) और आंध्र प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 31 का उल्लंघन किया है.

नंदयाल के स्पेशल डिप्टी तहसीलदार ने नंदयाल टाउन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अल्लू अर्जुन को निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से कोई भी चुनाव कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं थी और इतनी बड़ी भीड़ के इकट्ठा होने से सार्वजनिक सुरक्षा और कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT