Home News Politics महाराष्ट्र चुनाव से पहले शाह ने की घोषणा- फडणवीस ही होंगे अगले CM
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शाह ने की घोषणा- फडणवीस ही होंगे अगले CM
अमित शाह ने कश्मीर को लेकर नेहरू को ठहराया जिम्मेदार
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
अमित शाह ने कहा कि नेहरू कश्मीर का हल नहीं निकाल पाए थे
(फाइल फोटो: PTI)
✕
advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुंबई में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कश्मीर हमेशा से ही एक राजनीतिक मुद्दा रहा है. शाह ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को इस हालात का जिम्मेदार ठहराया. वहीं उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही फडणवीस को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की.
अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही साफ कर दिया है कि अगले सीएम भी देवेंद्र फडणवीस ही होंगे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘मंच पर उपस्थित महाराष्ट्र के अभी के मुख्यमंत्री और चुनाव के बाद होने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी...’ इसके बाद उन्होंने अन्य मंत्रियों और पदाधिकारियों के नाम लिए.
अमित शाह ने कहा कि हमारी तीन-तीन पीड़ियां कश्मीर के लिए बलिदान देने के लिए कभी पीछे नहीं हटी हैं. कांग्रेस के लिए कश्मीर राजनीतिक मुद्दा था और आज भी है. अगर आपको इसमें राजनीति दिखाई पड़ती है तो हमें देशभक्ति दिखाई देती है.
अमित शाह ने कश्मीर को लेकर नेहरू को ठहराया जिम्मेदार(फोटो: Twitter)
सरदार पटेल और नेहरू का जिक्र
देश आजाद हुआ अंग्रेजों ने षणयंत्र किया. सरदार पटेल के सिर पर जिम्मेदारी आई कि 630 रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत बनाना है. उन्होंने 24 घंटे जुटकर रियासतों को भारत के साथ जोड़ा. हैदराबाद और जूनागढ़ ने दिक्कत की तो पुलिस एक्शन लेकर उन्हें भारत में शामिल किया. लेकिन सरदार के हाथ में कश्मीर मुद्दा नहीं था. इसे जवाहरलाल नेहरू ने अपने पास रखा था. नेहरू कश्मीर का विलय नहीं करा पाए.
आज हम सब चाहते हैं कि पीओके भारत का हिस्सा हो. पाक अधिकृत कश्मीर का अस्तित्व नहीं होता अगर नेहरू ने युद्ध विराम न किया होता. नेहरू के कारण ही पीओके का मसला खड़ा हुआ है. सरदार पटेल की मृत्यु होने के बाद दिल्ली समझौता हुआ, ये दिल्ली समझौता 370 की नींव था.
आर्टिकल 370 ने पाकिस्तान को आतंकवाद भड़काने का एक साधन दिया. पूरे कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया. इसके चलते अब तक करीब 40 हजार लोगों की जान गई. राहुल गांधी सुन लो 40 हजार लोगों के मरने का दर्द हमारे दिल में बैठा है.ो
कांग्रेस नेता कहते थे कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर में खून बहेगा. लेकिन आज तक कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलानी पड़ी. कश्मीर की जनता आराम से जी रही है. 99 प्रतिशत लैंडलाइन खोल दिए गए हैं. कर्फ्यू हट गया है.
जब संसद के अंदर 1994 में प्रस्ताव आया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, तो बीजेपी ने इसका समर्थन किया. अटल जी कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधि बनकर यूएन गए और बताया कि कश्मीर भारत का हिस्सा है. जब देश की बात होती है तो राजनीति से उठकर बात करनी होती है.
मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो उन्होंने कहा कि सबूत लाइए. जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारों के समर्थन में राहुल गांधी उनके साथ खड़े हुए और आज 370 हटाए जाने का भी विरोध किया.