advertisement
राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' वाले बयान पर 2 साल की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाया है. अखिलेश यादव हों, या तेजस्वी यादव सभी ने राहुल गांधी के समर्थन में अपने बयान दिए हैं. लेकिन, इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान माना जा रहा है. ऐसे में इन बयानों के मायने समझने की कोशिश करते हैं.
राहुल गांधी के समर्थन में केजरीवाल के बयान को कांग्रेस से हाथ मिलाने के तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन, सवाल ये है कि आखिर कुछ दिन पहले G-8 गुट की बात करने वाले केजरीवाल (जिनके जी-8 गुट में कोई भी कांग्रेसी मुख्यमंत्री शामिल नहीं था) राहुल गांधी के हमदर्द कैसे बन गए? क्या राहुल गांधी की आड़ में भ्रष्टाचार में बंद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पाक साफ करने की एक कोशिश है? सवाल ये भी है कि क्या साल 2024 का चुनाव AAP कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी? इन सवालों के जवाब जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के समर्थन में कहा क्या है?
BHU के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा का कहना है कि...
राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले के बाद जिस प्रकार से राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, उससे विपक्षी एकता में एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. विपक्ष कोशिश में है कि कैसे केंद्र की मोदी सरकार को पटखनी दी जाए? लेकिन, अभी तक विपक्ष बंटा हुआ था. केजरीवाल जी-8 बनाकर आगे बढ़ रहे थे, तो अखिलेश यादव थर्ड फ्रंट की बात कर रहे थे, इन दोनों में ही कांग्रेस शामिल नहीं थी. अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि साल 2024 में कांग्रेस अपना रोल तय कर ले. लेकिन, अब अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को समर्थन दिया है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या अब सभी विपक्षी पार्टियां एक छत के नीचें आएंगी और अभी तक कांग्रेस के खिलाफ बैटिंग कर रही AAP साल 2024 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में रहेगी?
इस सवाल के जवाब में प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं कि...
राहुल गांधी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से समर्थन दिखाया है, उससे तो यही लगता है कि विपक्ष को समझ आ गया है कि अगर एक नहीं हुए तो 2024 में हार के बाद अस्तित्व की लड़ाई भी लड़ने लायक नहीं रहेंगे. लेकिन, सवाल ये भी है कि केजरीवाल के मसले पर कांग्रेस ने कभी नरम रुख नहीं दिखाया है. AAP के दो दो मंत्री जेल में हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमदर्दी तो छोड़ो उसने हमला ही किया. ऐसे में जानकारों का मानना है कि कहीं राहुल गांधी की आड़ में AAP की हमदर्दी अपने दो दो नेताओं को जनता के बीच पाक साफ करने की तो नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined