मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि केस में 2 साल की सजा, जमानत मिली

राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि केस में 2 साल की सजा, जमानत मिली

Rahul Gandhi defamation case: राहुल पर आरोप है कि रैली के दौरान उन्होंने कहा था, "कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>'मोदी सरनेम' मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा फिर मिली जमानत</p></div>
i

'मोदी सरनेम' मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा फिर मिली जमानत

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत जिला अदालत ने कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है. अदालत ने राहुल को 2 साल कैद की सजा भी सुनाई, लेकिन इसके बाद ही उन्हें जमानत भी दे दी गई है.

ये मामला 4 साल पुराना है, जिसे लेकर सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाया. राहुल गांधी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि उन्होंने चुनावी रैली के दौरान ये बयान दिया था, जो जानबूझकर नहीं दिया गया था.

बता दें कि इस मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी, गुरुवार को इस पर फैसला आना था. राहुल गांधी ने पहले ही अपना अंतिम बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका मोदी उपनाम का उल्लेख सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर था ना कि किसी और या किसी विशेष समुदाय को बदनाम करने के लिए, इसके अलावा, जहां तक वह जानते थे, मोदी नाम का कोई समुदाय नहीं था.

क्या था मामला?

मामला 2019 लोकसभा चुनाव से पहले का है. राहुल गांधी पर आरोप है कि कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था, "कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?" उनके इस बयान के बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

बीजेपी के सूरत पश्चिम विधायक पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. पूर्णेश मोदी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम कर दिया था, सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Mar 2023,11:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT