advertisement
असम (Assam Firing) के दरांग जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस फायरिंग में 2 लोगों की मौत और हिंसा के मामले में नया मोड़ आ गया है. CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अब दावा किया है कि पूरी घटना में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India- PFI) की भूमिका संदेह के घेरे में है. सीएम ने कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट पूरे प्रकरण में PFI का हाथ होने की ओर इशारा कर रही है. इससे पहले सीएम ने कहा था अतिक्रमणकारियों ने इलाके में मंदिर की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था.
सीएम हिमंता ने आरोप लगाया कि जिस जगह हिंसा हुई वहां पर अतिक्रमण जारी रखने के लिए कुछ लोगों ने पिछले 3 महीने में 28 लाख रुपये इकट्ठा किए थे. उन्होंने आगे कहा-
असम के मुख्यमंत्री का ये भी दावा है कि घटना से एक दिन पहले पीएफआई के सदस्यों ने अतिक्रमण वाली जगह का दौरा किया था, वो हटाए गए लोगों के परिजनों को खाना देने की आड़ में वहां पहुंचे थे. उनके पास 6 लोगों के नाम हैं. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लोगों की सहमति के बाद ही हटाया जा रहा था, लोगों से पूरे अभियान को बिना किसी विरोध के सफल बनाने के लिए कहा गया था. उन्होंने इसका वादा भी किया था, लेकिन अगले दिन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण का बचाव करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना जरूरी था. ऐसा फैसला केवल एक रात पहले नहीं किया गया है, बल्कि चर्चा चार महीने से चल रही थी. सरमा ने कहा कि मंदिर की जमीन पर भी लोगों ने कब्जा किया हुआ था.
दरअसल असम के दरांग के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों से भिड़ंत हो गई. पुलिस का कहना है कि उन पर लोगों ने पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया था. इसी के बाद पुलिस के फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई.
23 सितंबर को हुई हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक फोटो जर्नलिस्ट एक गोली लगे शख्स के ऊपर कूदता हुआ देखा जा सकता है. इसकी आलोचना होने के बाद पुलिस ने आरोपी बिजय बनिया को गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले में कांग्रेस, AIUDF समते अन्य विपक्षी पार्टियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि जिस दरांग जिले में यह घटना हुई है, वहां के एसपी सुशांत बिस्वा शर्मा, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के भाई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Sep 2021,05:31 PM IST