मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Azamgarh Election Result: अखिलेश के गढ़ में 13 साल बाद भगवा एंट्री,निरहुआ की जीत

Azamgarh Election Result: अखिलेश के गढ़ में 13 साल बाद भगवा एंट्री,निरहुआ की जीत

Azamgarh By-poll Results: 2019 में समाजवादी पार्टी से हार खाने के बाद बीजेपी ने फिर से निरहुआ पर दांव लगाया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Azamgarh By-Poll Result</p></div>
i

Azamgarh By-Poll Result

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. रामपुर और आजमगढ़, दोनों सीटों पर ही बीजेपी के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी पर बीस साबित हुए हैं. आजमगढ़ पर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' 8679 वोटों से जीत गए हैं.

बीजेपी ने आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया था, वहीं समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव लड़ रहे हैं.

आजमगढ़ सीट पर साल 2019 में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को 60.4% वोटों के साथ जीत मिली थी. मोदी लहर के बावजूद अखिलेश यादव ने बड़े अंतर से बीजेपी को हराया था. वहीं, उस समय बीजेपी दूसरे नंबर पर थी. 2019 में भी बीजेपी ने 'निरहुआ' पर ही दांव लगाया था और उन्हें तब 35.1% वोट मिले थे.

कौन हैं दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'?

दिनेश लाल यादव जाने-माने भोजपुर सिंगर और एक्टर हैं. इन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है. इनका जन्म 2 अक्टूबर 1979 को गाजीपुर में हुआ था. निरहुआ बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. खेत की आमदमनी से घर का खर्चा नहीं चल पाया तो दिनेश लाल यादव के पिता अपने दोनों बेटों के साथ कोलकाता चले गए, जहां वे तीनों मिलकर दिहाड़ी-मजदूरी करते थे. काम के साथ निरहुआ ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और 2001 में गांव वापस आकर संगीत की ट्रेनिंग ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Jun 2022,04:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT