advertisement
बिहार उपचुनाव (Bihar By election) में दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस के नाराज होने की खबर को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खारिज किया है. तेजस्वी ने महागठबंधन में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया है. उधर कांग्रेस ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया गया है.
तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, ''हमारी पार्टी का फैसला था कि उपचुनाव में हम 2 जगहों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस प्रभारी को हमने पहले ही बता दिया था. कांग्रेस अलग से उम्मीदवार उतारती है, फ्रेंडली फाइट हो तो क्या दिक्कत है. ये उपचुनाव है, इससे महागठबंधन में थोड़े ही दरार आ गई है.''
पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा था कि, कुशेश्वर स्थान सीट हमारी परंपरागत सीट थी, लेकिन आरजेडी ने वहां भी उम्मीदवार उतार दिए. मदन मोहन झा ने आगे कहा, ''कुशेश्वर स्थान सीट से हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तारापुर में हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे.''
इससे पहले कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर भी आरजेडी नेताओं ने ऐतराज जताया था. आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी तक ने यहां तक कह दिया था कि कन्हैया कांग्रेस को सिद्धू की तरह बर्बाद करके छोड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined