advertisement
BJP’s second list of candidates: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में 5 और दूसरी लिस्ट में 2, यानी बीजेपी ने दिल्ली में सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर नए चेहरे उतारे हैं.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है.
पूर्वी दिल्ली सीट से अभी गौतम गंभीर बीजेपी के सांसद हैं. हालांकि उन्होंने पहले ही पार्टी ने गुजारिश की थी कि वह राजनीति से दूरी बनाना चाहते हैं. वहीं इस सीट पर आम आदमी के कुलदीप कुमार चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद और गायक हंसराज हंस का टिकट कटा है. इनकी जगह योगेंद्र चंदोलिया मैदान में होंगे. फिलहाल कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में दिल्ली के 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने चांदनी चौक से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) टिकट काट कर प्रवीण खंडेलवाल को दे दिया.
इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, "अब मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं."
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. दिल्ली के 7 बीजेपी सांसदों में से अकेले मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए हैं.
पश्चिमी दिल्ली सीट पर भी पार्टी ने फेरबदल किया है. इस सीट पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अब तक सासंद थे लेकिन पार्टी ने 2024 लोकसभा के लिए कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की ओर से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है.
इसी तरह दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काट कर रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया. आम आदमी पार्टी से साहीराम पहलवान मैदान में होंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी. दोनों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
नई दिल्ली- सोमनाथ भारती
पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार
दक्षिणी दिल्ली- साहीराम पहलवान
पश्चिमी दिल्ली - महाबल मिश्रा
आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से के 4 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इनमें से तीन उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीन सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined