मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP BJP घोषणापत्र का निचोड़-किसान, महिला पर फोकस ज्यादा, बेरोजगार से गोलमोल वादा

UP BJP घोषणापत्र का निचोड़-किसान, महिला पर फोकस ज्यादा, बेरोजगार से गोलमोल वादा

नौकरी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग का ऐलान, लेकिन कितनी नौकरी देंगे नहीं बताया

विकास कुमार
पॉलिटिक्स
Published:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
i
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया. 12 पन्नों में किसानों के मुद्दों को सबसे ऊपर रखा गया. वजह भी साफ थी. आंदोलन के बाद बीजेपी लगातार किसानों की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रही है. मेनिफेस्टो में महिलाओं और युवाओं के लिए नौकरी के मुद्दे को भी शामिल किया गया है. ऐसे में समझते हैं कि जिन मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर लगातार सवाल खड़े किए गए, उन्हें साधने में कितना सफल रही है.

किसानों को मुफ्त बिजली-नई चीनी मिलों से खुश करने की कोशिश

कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही बीजेपी किसानों के मामले में बैकफुट पर नजर आ रही है. मेनिफेस्टो में नाराज किसानों को मनाने का मौका था, लेकिन बीजेपी यहां कुछ खास वादा नहीं कर सकी. मुफ्त बिजली और गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान की बात कही, लेकिन ये दोनों बातें एसपी सहित दूसरी पार्टियों ने भी कहा है. एमएसपी पर खरीद की बात भी पुरानी है.

मेनिफेस्टो में 1000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसानों को आलू, टमाटर और प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य दिया जाने का वादा किया गया.

सब्सिडी से निषाद समुदाय को साधने की कोशिश

हालांकि बीजेपी ने किसानों को सोलर पंप देने का वादा किया, जिसमें कुछ दम नजर आता है. प्रदेश में 6 मेघा फूड पार्क लगाने की बात से फायदा मिल सकता है. निषाद समुदाय को साधते हुए उनके लिए सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख रुपए तक की नाव 40% सब्सिडी पर दी जाएगी. 6 अल्ट्रा मॉडल मछली मंडी खोलने का भी वादा किया गया.

सस्ता खाना-चार्जिंग प्वॉइंट से मिल सकता है फायदा

गरीबों के लिए मां अन्नपूर्णा कैंटीन की स्थापना का वादा फायदा दे सकता है. इससे सस्ता खाना मिलेगा. वहीं ई रिक्शा चालकों की चार्जिंग की बड़ी समस्या रही है. घोषणा पत्र में चार्जिंग प्वॉइंट का जिक्र किया गया है. बुजुर्गों और दिव्यांगों को 1500 रु पेंशन और श्रमिकों को 1 लाख रु तक का कोलैटरल फ्री ऋण भी फायदा पहुंचाने वाले वादे हैं. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सहायता राशि 25 हजार रुपए देने का वादा किया. वहीं विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए 1500 रु. की पेंशन की बात की गई.

कांग्रेस की तरह ही बीजेपी ने किया फ्री स्कूटी का वादा

मेधावी लड़कियों को फ्री में स्कूटी देने के वादे को मास्टर स्ट्रोक तो माना जा रहा है, लेकिन बीजेपी से पहले ये वादा कांग्रेस भी कर चुकी है. वहीं UPPSC में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने का वादा किया है.

पिछले सालों में सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं. बीजेपी ने घोषणापत्र में कुछ राहत देने का वादा किया है. होली और दीपावली में उज्ज्वला के लाभार्थियों को 2 मुफ्त सिलेंडर देने की बात कही गई. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला के लिए पब्लिक टॉयलेट की समस्या पर फोकस

महिलाओं के लिए पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट की समस्या काफी बड़ी है. बीजेपी ने उसे मिशन पिंक टॉयलेट के जरिए दूर करने का वादा किया. मेनिफेस्टो में कहा गया कि पब्लिक प्लेस में नए टॉयलेट बनवाए जाएंगे. वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. वहीं 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे.

शिक्षा को लेकर बड़े वादे नहीं कर पाई बीजेपी

शिक्षा को लेकर बीजेपी ने कोई बड़ा वादा नहीं किया. हां, कई छोटी समस्याओं को घोषणा पत्र में रखा. जैसे, प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट विद्यालयों की तरह विकसित किए जाएंगे. शायद ये वैसा ही हो जैसे दिल्ली में केजरीवाल सरकार कर रही है. हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी खोलने के वादे में दम है.

शिक्षा को लेकर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया, जो वो पहले से कर रही है. जैसे कि आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी के निर्माण को पूरा करने का वादा. ऐसे ही कई जगहों की यूनिवर्सिटी को गिनाया है. जबकि इन बातों का घोषणा पत्र में कोई मतलब नहीं होता, क्योंकि इन योजनाओं पर पहले से किया जा रहा है. कईयों का तो शिलान्यास भी किया जा चुका है.

तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, लेकिन नौकरी पर गोलमोल वादा

योगी सरकार में युवाओं ने नौकरी के लिए कई आंदोलन किए. पेपर लीक का मामला भी उछला. ऐसे में घोषणा पत्र में बीजेपी ने हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार की बात कही है. हालांकि कितने रोजगार देंगे, इसकी संख्या नहीं बताई. सरकारी पद भरने का वादा किया, लेकिन कब तक भरेंगे ये नहीं बताया. हां. ये जरूर कहा है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

बीजेपी मेनिफेस्टो में 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन देने की बात कही गई. गांवों में जिम और खेल मैदान और खिलाड़ियों को आर्थिक मदद का वादा किया. लेकिन कितना देंगे. इसका जिक्र नहीं किया.

बीजेपी ने घोषणा पत्र में 'लव जिहाद' का जिक्र किया

चुनाव में बीजेपी लगभग हर मंच से गुंडा राज को खत्म करने का जिक्र कर रही है. मेनिफेस्टो में उसी एक्शन को आगे बढ़ाने का वादा किया. सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करने का वादा किया गया. वहीं मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खोलने की बात की गई.

'लव जिहाद' को लेकर बीजेपी ने कहा कि आरोपियों को कम से कम 10 साल की सजा और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं देवबंद की तरह ही मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर खोला जाएगा. पुलिस विभाग के कर्मियों को घर देने का वादा किया गया.

यूपी में प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने का वादा

यूपी की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए बीजेपी ने कहा कि वे प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे. हालांकि यही वादा किसानों के लिए भी किया गया था. लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ. सभी एक्सप्रेस वे के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किया गया, जिससे 5 लाख युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार के मौके पैदा करने का वादा किया गया.

कानपुर में मेगा लेदर पार्क स्थापित करने का वादा किया गया, जिससे 2 लाख रोजगार पैदा होंगे. यूपी को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाकर 5 लाख रोजगार या स्वरोजगार का वादा किया गया.

यूपी में फिल्म सिटी को बढ़ावा देने के लिए घोषणा पत्र में कहा गया कि 10,000 करोड़ के निवेश के साथ नोएडा में ग्रैंड फिल्म सिटी बनाई जाएगी. प्रदेश में शूट होने वाली हिंदी, भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा की फिल्मों को 2 करोड़ रुपए तक नकद प्रोत्साहन राशि, बिजली सब्सिडी और टैक्स सब्सिडी दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT