ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: किसान,महिला,शिक्षा...समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में 10 बड़े वादे

2025 तक UP के किसानों को कर्ज मुक्त बनाने से लेकर लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा- SP मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बातें

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों (UP Election) के ठीक पहले मंगलवार, 8 फरवरी को पार्टी का मेनिफेस्टो (Manifesto) जारी किया. ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम के इस मेनिफेस्टो में अखिलेश यादव ने 2025 तक सूबे के किसानों को कर्ज मुक्त बनाने से लेकर लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा का वादा किया.

ऐसे में बीजेपी के मेनिफेस्टो- लोक कल्याण संकल्प पत्र- के जारी होने के कुछ ही समय बाद सामने आये समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र की 10 बड़ी बातों पर डालते हैं एक नजर:

1- समाजवादी पार्टी के इस घोषणापत्र में यूपी के किसानों के लिए कई वादें हैं. अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर आगामी चुनावों के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों को सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. खरीदारी के 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान दिया जाएगा.

2- समाजवादी पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर किसानों को 4 साल के भीतर, यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा. इस उद्देश्य से ऋण मुक्ति कानून बनाया जाएगा.

3- आगामी यूपी चुनाव के परिणामों पर किसान आंदोलन के असर का अंदेशा राजनीतिक विशेषज्ञ लगा रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि किसान आंदोलन में मरे किसानों के परिजनों को उनकी सरकार 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही आंदोलन में मरे किसान को लिए एक स्मारक भी बनेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4- गरीब परिवारों के लिए भी मेनिफेस्टो में संकल्प शामिल हैं. कहा गया है कि BPL परिवार के सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को हर महीने 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो CNG मुफ्त दी जाएगी.

5- अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर बनाए जायेंगे जहां गरीबों को राशन और अन्य जरूरी सामान मिलेंगे. इन कैंटीनों में 10 रुपए में ‘समाजवादी थाली’ दी जाएगी. साथ ही BPL परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15 हजार रूपये दिए जायेंगे.

6- पार्टी के अनुसार 'समाजवादी पेंशन' को फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत बुजुर्ग लोगों, जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल से नीचे के परिवारों को हर साल ₹18,000 प्रति व्यक्ति मिलेंगे.

7- शिक्षा के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने वादा किया है कि लड़कियों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. 12वीं पास करने पर लड़कियों को 36000 रुपये दिए जाएंगे. 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप देने का भी वादा किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8- अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद यूपी के शिक्षा विभाग के सभी खाली पदों पर एक साल के भीतर नियुक्ति की जाएगी. सूबे के सभी मंडल में सैनिक स्कूल बनाएंगे. 5000 रुपये की लिमिट के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे तथा महिला शिक्षिकाओं को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा. मनरेगा की तर्ज पर युवाओं के लिए तब तक न्यूनतम रोजगार और आय की गारंटी सुनिश्चित की जाएगी, जब तक की उन्हें कोई व्यवसाय या नौकरी नहीं मिल जाती.

9- मेनिफेस्टो के अनुसार राज्य के सभी पुलिस थानों में सुविधाओं और सेवाओं को अपडेट किया जाएगा. पुलिस साइबर यूनिट को सूबे के सभी जिलों में स्थापित की जाएगी और पुलिस बल में महिलाओं की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसपी सुप्रीमो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पुलिसकर्मियों के आवास को रिपेयर किया जाए और रुकी पड़ी भर्तियों को शुरू किया जाए.

10- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मेनिफेस्टो में कहा गया कि जिला अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा और पुराने जिला अस्पताल को नए तरीके से डेवलप करने की जरूरत हुई तो वह भी किया जायेगा. इसके अलावा सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज बनाने का भी वादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×