मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बृज भूषण शरण सिंह: पहलवानों के 'दंगल' में BJP ने 3 'गलतियां' कर दीं?

बृज भूषण शरण सिंह: पहलवानों के 'दंगल' में BJP ने 3 'गलतियां' कर दीं?

Wrestlers Protest: पहलवानों द्वारा जनवरी में किया गया प्रदर्शन और अप्रैल में शुरु हुआ प्रदर्शन स्पष्ट तौर पर अलग है.

आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली पुलिस BJP सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी.</p></div>
i

दिल्ली पुलिस BJP सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी.

फोटो : कामरान अख्तर/द क्विंट

advertisement

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के मामले को जिस तरह से संभाला है वह कुछ असामान्य प्रतीत हो रहा है. यह असामान्य इसलिए है क्योंकि अब तक जब भी पार्टी किसी मुश्किल स्थिति में फंसी है ऐसे में या तो वह पीछे हट जाती है (जैसा कि उसने कृषि कानूनों, भूमि अधिग्रहण संशोधन और एमजे अकबर स्कैंडल के दौरान किया था) या फिर पार्टी ने ऐसे मामलों का बिना संकोच के सामना किया है, जैसा कि पहले भी BJP ने कई मौकों पर अनगिनत बार किया है.

लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के मामले में ऐसा प्रतीत नहीं होता है, जिन पर कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

दरअसल, यह पूरा मामला अब बड़ी फजीहत की वजह इसलिए बनता जा रहा है क्योंकि पहलवान विनेश फोगाट ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने 2021 में बृज भूषण शरण सिंह के व्यवहार के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था.

बीजेपी के लिए इस पूरे मामले में क्या गलत 'दांव' रहे?

1. निर्णय लेने में देरी

इस मामले को लेकर जनवरी में जब पहली बार विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तब ऐसा लगा कि इस मामले को बीजेपी ने कंट्रोल कर लिया है. बृज भूषण शरण सिंह को पार्टी के भीतर एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर पेश किया गया. उस दौरान यह बताया गया था कि उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नहीं बनती है और वह बाबा रामदेव के विरोधी हैं.

पहलवानों ने भी, बृज भूषण शरण सिंह की आलोचना से पार्टी को अलग रखने का प्रयास किया. उस दौरान विपक्षी नेताओं को पहलवानों के मंच पर नहीं आने दिया गया था.

जनवरी में, सरकार की ओर से पहलवानों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा और इस तरह से पहलवान प्रदर्शन करने से पीछे हट गए थे. लेकिन जनवरी और अप्रैल के बीच कुछ गलत हो गया.

बीजेपी के एक लोकसभा सांसद ने द क्विंट को बताया कि "या तो उन्हें (पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह) को इस मामले पर उचित फीडबैक नहीं दिया गया या उन्होंने (बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ) एक्शन नहीं लेने का फैसला किया. केवल तीन लोगों (नरेंद्र मोदी, अमित शाह और खेल मंत्री (अनुराग ठाकुर)) को ही पता होगा कि वास्तव में क्या हुआ है."

2. पहलवानों को कम आंकना

बीजेपी को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहलवान एक बार फिर आकर विरोध करेंगे, वह भी नए जोश और ताकत के साथ.

सांसद ने कहा कि "शायद पार्टी लीडरशिप ने यह सोचा था कि ये मुद्दा खत्म हो जाएगा."

कई पहलवान अभी भी सक्रिय रूप से डटे हुए हैं जिन्होंने फेडरेशन और सरकार का विरोध करते हुए अपना करियर दांव पर लगा दिया है.

जनवरी और अप्रैल के विरोध प्रदर्शनों के बीच एक और अंतर यह था कि अप्रैल में प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने विपक्षी दलों के साथ जुड़ने और विरोध प्रदर्शन को 'राजनीतिक' बनने देने की अधिक इच्छा दिखाई.

जनवरी में ऐसा प्रतीत हुआ कि पहलवान सरकार को नाराज नहीं करना चाहते. इसलिए उन्होंने विपक्ष के नेताओं को अपने मंच से बोलने नहीं दिया.

इस बार विपक्ष के कई नेता प्रदर्शन स्थल पर गए हैं, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीपीआई-एम नेता बृंदा करात आदि शामिल हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पहलवान.

(फोटो: पीटीआई)

बीजेपी लीडरशिप ने शुरू में विरोध प्रदर्शन को "विपक्षी साजिश" के तौर पर सोचा था. लेकिन इस मुद्दे की आग बुझी नहीं बल्कि बरकरार रही. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में बताया है कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की जाएगी.

बीजेपी में कुछ लोगों का मानना है कि अगर जनवरी में ही सरकार ने बृज भूषण के खिलाफ एक्शन ले लिया होता तो इस मुद्दे को इतनी राजनीतिक बल नहीं मिलता. हालांकि, यह कहना आसान था करना नहीं. इस बारे में अगले सेक्शन में बात करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. बृज भूषण शरण सिंह की जिद

बृज भूषण शरण सिंह की जिद बीजेपी के लिए एक बड़ी समस्या रही है.

ऐसा प्रतीत होता है कि जनवरी की शुरुआत में उन्हें इस बात के संकेत भेज दिए गए थे कि उन्हें खुद इससे अलग हट जाना (इस्तीफा दे देना) चाहिए. लेकिन बृज भूषण ने अपनी बात पर अड़े रहने का फैसला किया.

बृज भूषण के प्रति हमदर्दी रखने वाले एक बीजेपी पदाधिकारी ने द क्विंट को बताया कि "उनके लिए यह अहंकार का मुद्दा है. उन्हें लगता है कि इस्तीफा देने का मतलब यह है कि उन्होंने अपराध और आरोप स्वीकार कर लिए हैं."

बीजेपी पदाधिकारी ने बृज भूषण पर पार्टी के प्रभाव की सीमा बताते हुए कहा कि "उन्होंने पार्टी से न कोई मंत्री पद और न ही कोई अन्य पद कुछ भी नहीं मांगा. कुश्ती महासंघ में यह पद उन्होंने अपने काम से हासिल किया. यह पद उन्हें पार्टी द्वारा नहीं दिया गया था."

जाति का समीकरण इस मामले को और ज्यादा जटिल बना रहा है. बृज भूषण के समर्थक इस पूरे विवाद को इस तरह से प्रस्तुत कर रहे हैं कि "हरियाणा के जाटों द्वारा" यह कुश्ती महासंघ पर कब्जा करने का एक प्रयास है.

उनका कहना है कि बृज भूषण अन्य राज्यों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर रहे हैं और "जाट लॉबी" इसका विरोध रही है.

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले कई पहलवान जैसे कि विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जाट हैं.

बृज भूषण ने इस विरोध प्रदर्शन के पीछे 'पूरी साजिश रचने' का आरोप कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पहलवान बजरंग पुनिया पर लगाया है.

दूसरी ओर बृज भूषण ठाकुर जाति हैं और संयोग से, खेल मंत्री अनुराग भी ठाकुर हैं

बृज भूषण को उनके ही समुदाय की एक लॉबी का समर्थन मिल रहा. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कई नौजवान ठाकुरों द्वारा यह ट्रेंड किया जा रहा है कि 'हम बृज भूषण शरण सिंह के साथ खड़े हैं.' (We stand with Brij Bhushan Sharan Singh.)

लेकिन बृज भूषण का प्रभाव वाकई में कितना है?

बृज भूषण के प्रभाव में आने वाले मुख्य क्षेत्र बहराइच और गोंडा जिले हैं, इसके साथ ही श्रावस्ती और बलरामपुर के छोटे हिस्से भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के देवीपाटन संभाग के अंतर्गत आते हैं.

ये क्षेत्र घाघरा नदी के उत्तर-पूर्व में स्थित हैं जोकि काफी पिछड़े हैं और यहां बाढ़ आने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. एक मजबूत व्यक्ति के तौर पर देखे जाने वाले बृज भूषण के पास इस क्षेत्र में एक निष्ठावान समर्थक हैं. इसके साथ ही बृज भूषण को इस क्षेत्र में काम करने, विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए भी जाना जाता है.

पांच लोकसभा सीटों (बहराइच, कैसरगंज (इस सीट से ही बृज भूषण सांसद हैं), श्रावस्ती, गोंडा और डुमरियागंज) तक उनका प्रभाव क्षेत्र फैला हुआ है.

इस समय इन 5 सीटों में से चार सीटें बीजेपी के पास हैं - इनमें से तीन में ठाकुर सांसद हैं और एक आरक्षित सीट है.

दिलचस्प बात यह है कि बृज भूषण ने 1991 में अपना पहला चुनाव गोंडा से लड़ा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राजा आनंद सिंह को हराया था, जो गोंडा से वर्तमान बीजेपी सांसद कीर्ति वर्धन सिंह के पिता हैं.

बीजेपी को इस बात का डर सता रहा है कि अगर बृज भूषण से अलग हो गए तो इन पांच सीटों पर वे पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी के साथ पहले से ही उनके अच्छे संबंध हैं. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े होने के बावजूद बृज भूषण कुछ समय के लिए समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए थे. यहां तक कि 2009 में SP के टिकट पर वे सांसद भी बने थे.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लिए बृज भूषण की हालिया प्रशंसा को बीजेपी के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि उनके (बृज भूषण के) पास अन्य विकल्प भी हैं.

यहां तक कि अब भले ही बृज भूषण इस्तीफा दे दें और उनकी एक उचित आपराधिक जांच होती हो, इससे ज्यादा यह हो सकता है कि बीजेपी को होने वाला नुकसान रोका जा सकेगा, लेकिन इससे फिर से वही स्थिति हासिल नहीं हो पाएगी.

इस मामले में बीजेपी की असमंजस या अनिर्णय वाली स्थिति ने विपक्ष को खुलने का मौका दे दिया है. चूंकि इसमें एक व्यक्ति निशाने पर है, इसलिए इस मुद्दे में UPA के दौर के जन लोकपाल आंदोलन या वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों के आंदोलन या सीएए विरोधी आंदोलन जैसा राजनीतिक प्रभाव नहीं है. हालांकि, यह एक शर्मनाक स्थिति है, अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई की होती तो इससे बचा जा सकता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT