advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने एक बार फिर अपने कट्टर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए वो कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. इतना ही नहीं, अमरिंदर सिंह ने केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला और राहुल और प्रियंका गांधी के सलाहकारों पर भी निशाना साधा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने उनकी तरफ से एक के बाद एक ट्वीट किए हैं, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर लिया गया है.
कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले ही सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था, लेकिन उन्होंने कैप्टन को पद पर बने रहने के लिए कहा. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर सोनिया गांधी उन्हें पद से हटने के लिए कहतीं, तो वो हट जाते.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए वो कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों में सिद्धू की हार सुनिश्चित करने के लिए वो उनके खिलाफ एक मजबूत दावेदार को खड़ा करेंगे. पद से इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कहा था कि वो कांग्रेस में बने हुए हैं, लेकिन उनके इस बयान के बाद इस पर सवाल खड़े हो सकते हैं.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि खनन माफिया में शामिल मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया, और अब वही मंत्री नई पंजाब कांग्रेस में हैं. उन्होंने कहा, "उन्होंने (सिद्धू) मेरे खिलाफ बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कानून का पालन करने की शिकायत की. अब वो सत्ता में हैं, अब वो अकाली दल के नेताओं को सलाखों के पीछे भेज दें."
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के सलाहकारों उन्हें गुमराह कर रहे हैं. कैप्टन ने कहा, "प्रियंका और राहुल मेरे बच्चे जैसे हैं. इसे इस तरह खत्म नहीं होना था. मैं दुखी हूं. तथ्य ये है कि गांधी भाई-बहन को अनुभव की कमी है और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे हैं."
कांग्रेस के बड़े नेताओं- अजय माकन, केसी वेणुगोपाल और सुरजेवाला की आलोचना करते हुए कहा कि वो कैसे तय कर सकते हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.
कैप्टन ने कहा कि अगर सिद्धब सुपर सीएम की तरह बर्ताव करेंगे, तो पंजाब कांग्रेस काम नहीं कर पाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined