advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं. 2022 में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपना इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से जोड़ते हुए कहा कि वो सिद्धू को मुख्यमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
न्यूज एजेंसी ANI को दिये एक इंटरव्यू में, “क्या सिद्धू संभाल पाएंगे” के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि
चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपने के बाद दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि “यह कांग्रेस पार्टी का फैसला है (पंजाब का अगला CM), उनको (सिद्धू) पीसीसी का अध्यक्ष बनाये लेकिन अगर चुनाव में उनको मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाते हैं तो मै उनका विरोध करूँगा”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Sep 2021,07:40 PM IST