ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह का CM पद से इस्तीफा, बोले- 'अपमानित महसूस कर रहा हूं'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को दोपहर अपने आवास पर अपने खेमे की बैठक बुलाई थी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक के बाद, कैप्टन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.

"जिसमें  हाईकमान को भरोसा हो, उसे बना दें मुख्यमंत्री" - अमरिंदर सिंह

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बातचीत हुई है, वो अपमानित महसूस कर रहे हैं. राजभवन गेट पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्षा से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा... हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब मैं विधायकों से मिला हूं... इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया."

"मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से परामर्श करूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा... जिसमें हाईकमान को भरोसा हो उसे बना दें मुख्यमंत्री."
कैप्टन अमरिंदर सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले उनके बेटे, रनिंदर सिंहने ट्विटर पर लिखा, "मुझे अपने पिता के साथ राजभवन में जाने पर गर्व है, जब वो पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपेंगे, और हमें हमारे परिवार के मुखिया के रूप में एक नई शुरुआत की ओर ले जाएंगे."

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को दोपहर अपने आवास पर अपने खेमे की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उनके समर्थन में विधायक शामिल हुए.

सुनील जाखड़ को बनाया जा सकता है अगला मुख्यमंत्री

अमरिंदर सिंह के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हो रही है द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट बताती है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ राज्‍य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. नए मुख्‍यमंत्री के लिए उनका नाम सबसे आगे है. इस बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में उठाए गए कदम का ट्वीट कर स्‍वागत भी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×