advertisement
कलकत्ता विश्वविद्यालय (CU) के एक कॉलेज में जूलॉजी के एक प्रोफेसर के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक "विवादास्पद" पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया गया है, उन पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को "जान से मारने की धमकी" देने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ लालबाजार साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता कलकत्ता विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर है.
प्रोफेसर पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर ने शिकायत के हवाले से बताया कि, प्रोफेसर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बनाई गई एक पोस्ट में एक वाक्यांश का इस्तेमाल किया है: "मेरे फेले देवर इच्छा आचे. (यानी तुम्हें मारना चाहते हैं)." जांच जारी है.
उन्होंने शिकायत पत्र पढ़ते हुए आगे कहा कि,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined