मेंबर्स के लिए
lock close icon

#CBIvsKolkataPolice: ममता बनर्जी के समर्थन में एकजुट हुआ विपक्ष

ममता बनर्जी को मिला देश के हर कोने से समर्थन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से कहा कि वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
i
राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से कहा कि वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
(फोटो: The Quint)

advertisement

ममता बनर्जी कोलकाता में धरने पर बैठीं हैं और उनके समर्थन में देश की तमाम विपक्षी पार्टियां आ गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी फोन पर अपना समर्थन दिया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता भी पहुंच सकते हैं.

रविवार को चिट फंड घोटाले मामले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्नर को अरेस्ट करने की कवायद के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री धरने पर बैठ गईं. ममता बनर्जी ने सीबीआई को ‘बीजेपी की सहयोगी पार्टनर’ तक बता दिया.

राहुल ने कहा, हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से फोन पर बात कर अपना समर्थन दिया. रविवार देर रात राहुल गांधी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ममता बनर्जी से बात की है और समूचा विपक्ष उनके साथ खड़ा है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैंने ममता दीदी से बात की है और उनसे कहा है कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बंगाल में जो हो रहा वो संस्थाओं पर मिस्टर मोदी और बीजेपी का कठोर हमला है. पूरा विपक्ष साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा.’’

लोकतंत्र विरोधी है मोदी-शाह की जोड़ी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता के समर्थन में आए और फोन पर अपनी एकजुटता का परिचय दिया. बाद में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘ममता दीदी से बात की और अपनी एकजुटता व्यक्त की. मोदी-शाह की जोड़ी पूरी तरह से अजीब और लोकतंत्र विरोधी है.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश ने किया धरने का समर्थन

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा, साथ ही ममता बनर्जी के धरने का समर्थन किया.

अखिलेश ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है.’’

लालू ने कहा तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू ने लिखा, ‘‘देश का आम आवाम बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के खिलाफ है. हम ममता बनर्जी जी के साथ खड़े हैं. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश..’’

तेजस्वी ने बीजेपी को बताया जहरीला

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ आदरणीय ममता जी से बात हुई, उनको आरजेडी का समर्थन दिया, बीजेपी सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ जहरीली और खोटी नहीं है बल्कि आईएएस और पुलिस अफसर के खिलाफ भी है. शायद कल कोलकाता जाऊं. ’’

शरद पवार ने बताया लोकतंत्र पर हमला

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इस मामले में केंद्र की सरकार पर निशान साधा है. शरद पवार ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है.

शरद पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘लोकतंत्र पर हमला - विपक्ष को धमकाने और राजनीतिक बदले के लिए पश्चिम बंगाल में सीबीआई का जबरदस्त दुरुपयोग’’

दक्षिण भारत से भी मिला ममता को समर्थन

आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, ‘‘विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने और लोकतंत्र बचाने के लिए एकसाथ लड़ने की शुरुआत के बाद से मोदी के अगुआई वाली बीजेपी उम्मीद खो रही है. केंद्र सरकार का संस्थाओं को राज्यों में राजनीतिक विरोधिओं के खिलाफ गलत इस्तेमाल करना खतरनाक नतीजों तक पहुंचा सकता है.’’

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा भी ममता बनर्जी के समर्थन में कूद पड़े हैं. देवेगौड़ा ने समर्थन करते वक्त एमरजेंसी को याद किया और कहा कि देश में इमरजेंसी जैसा ही माहौल है.

गौड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल में सीबीआई के पुलिस कमिश्नर को अरेस्ट करने की कोशिश की खबर से हैरान हूं. इमरजेंसी के दौरान ऐसे ही गैर संवैधानिक तरीके देश ने देखे थे. पश्चिम बंगाल में की स्थिति इमरजेंसी के दिनों जैसी ही है. ’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, डीएमके अध्यक्ष स्टालिन, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई और नेताओं ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Feb 2019,06:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT