मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TDP-BJP पांच साल बाद फिर आयेंगे साथ? शाह-नड्डा से नायडू की मुलाकात के क्या मायने?

TDP-BJP पांच साल बाद फिर आयेंगे साथ? शाह-नड्डा से नायडू की मुलाकात के क्या मायने?

Chandrababu Naidu met Amit Shah: 2018 के बाद से चंद्नबाबू नायडू की अमित शाह के साथ यह पहली मुलाकात थी.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू</p></div>
i

अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू

(फोटोः IANS)

advertisement

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ नई दिल्ली में हुई मुलाकात से दोनों दलों के अपने गठबंधन को पुनर्जीवित करने की अटकलें तेज हो गई हैं. बैठक शनिवार देर रात हुई.

2018 के बाद से नायडू की अमित शाह के साथ यह पहली मुलाकात थी, जब टीडीपी ने BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से हाथ खींच लिया था।

BJP-TDP गठबंधन चर्चा हुई?

यह बैठक राजनीतिक गलियारों में चर्चा के बीच हुई है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनावों और आंध्र प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं.

समझा जाता है कि एक घंटे तक चली बैठक के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह और नड्डा के साथ दोनों तेलुगु राज्यों में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा की.

पीएम मोदी से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू?

जी20 पर नेताओं की परामर्श बैठक में भाग लेने दिल्ली आए नायडू के रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है.

टीडीपी सांसदों के. रवींद्र कुमार, केसिनेनी नानी, राममोहन नायडू और पूर्व सांसद के. राममोहन राव के साथ नायडू शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे. वाईएसआरसीपी के बागी सांसद रघुराम कृष्ण राजू ने हवाईअड्डे पर TDP प्रमुख की अगवानी की. वहां से वे टीडीपी सांसद गल्ला जयदेव के आवास पर गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाह-नड्डा से साथ मिले नायडू

बाद में करीब 8.55 बजे नायडू अकेले अमित शाह के आवास पर पहुंचे. कुछ मिनट बाद नड्डा भी वहां पहुंच गए. रात करीब 10 बजे तक तीनों के बीच मुलाकात चलती रही.

बैठक के बाद उनमें से किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की. बैठक में क्या हुआ, इस पर टीडीपी नेताओं ने चुप्पी साध ली.

हालांकि, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के खिलाफ महागठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के सहयोगी अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की बढ़ती मांग के बीच यह बैठक हो रही है.

पवन कल्याण और नायडू की हो चुकी हैं कई बैठकें

जन सेना पार्टी (JSP) के नेता बीजेपी नेतृत्व से यह तय करने का आग्रह कर रहे हैं कि वह वाईएसआरसीपी को सत्ता से बाहर करने के लिए रोड मैप क्या हो. 2014 में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन के लिए प्रचार करने वाले पवन ने हाल के महीनों में नायडू के साथ कुछ बैठकें की हैं.

BJP की आंध्र प्रदेश इकाई सोमू वीरराजू ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने पवन कल्याण के प्रस्ताव से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है और वह अंतिम निर्णय लेगा.

अभिनेता-राजनेता भी अपने विशेष अभियान वाहन पर राज्यव्यापी दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं.

क्यों टूटा था BJP-TDP गठबंधन?

टीडीपी, जिसने बीजेपी के साथ गठबंधन में 2014 के चुनावों में अपनी जीत के बाद आंध्र प्रदेश के अवशिष्ट राज्य में पहली सरकार बनाई थी, ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने में देरी के विरोध में 2018 में एनडीए से नाता तोड़ लिया।

कांग्रेस से नायडू ने मिलाया था हाथ

नायडू ने बाद में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया था. हालांकि, गठबंधन को धूल चाटनी पड़ी.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में TDP का बुरा प्रदर्शन

2019 में आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के एक साथ हुए चुनावों में भी टीडीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वाईएसआरसीपी ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटों पर जीत हासिल की थी.

टीडीपी राज्य में केवल 23 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों में से तीन जीत सकी.

कई बार पीएम से मिले नायडू

2019 में मिली करारी हार के बाद से ही नायडू बीजेपी के साथ सेतु बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हाल के महीनों में कई बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT