ADVERTISEMENTREMOVE AD

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया

नायडू राज्य में ‘प्रजा चैतन्य यात्रा’ पर निकले हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलगु देसम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. 27 फरवरी को विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर नायडू को सुरक्षा के चलते हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि सत्ताधारी YSR कांग्रेस के कार्यकर्ता नायडू के विशाखापत्तनम दौरे का विरोध कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट के करीब तनाव देखने को मिला. TDP कार्यकर्ता नायडू के काफिले के लिए जगह बनाने के लिए YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे कर रहे थे.

विशाखापत्तनम शहर के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मीणा ने PTI को बताया, "CrPC की धारा 151 के तहत नायडू को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया गया है."

नायडू को एयरपोर्ट के अंदर VIP लाउंज में भेज दिया गया था. चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश की विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.

नायडू ने हमारे साथ कोऑपरेट किया और वो एयरपोर्ट के VIP लाउंज में चले गए. हालांकि, हमने पहले चाहा कि वो अपने तय प्रोग्राम के मुताबिक जाएं, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या ज्यादा थी. इसलिए हमने उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें ऐहतियातन हिरासत में ले लिया.  
राजीव कुमार मीणा, विशाखापत्तनम शहर के पुलिस कमिश्नर

'प्रजा चैतन्य यात्रा' पर थे नायडू

TDP प्रमुख नायडू 27 फरवरी को विशाखापत्तनम पहुंचे थे. वो विजयवाड़ा से विजयनगरम जाते हुए वहां पहुंचे थे. नायडू राज्य में 'प्रजा चैतन्य यात्रा' पर निकले हुए हैं. वो गोपालपत्तनम और विशाखापत्तनम के आसपास के कई इलाकों में जाने वाले थे.

YSR कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नायडू को 'उत्तरआंध्र द्रोही' यानी कि 'नॉर्थ-कोस्टल आंध्र से छल करने वाला' बताया. कार्यकर्ताओं ने नायडू का काफिला रोका और सड़क पर बैठ गए. TDP कार्यकर्ताओं ने उनका सामना करने की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कोई 'झगड़ा' नहीं हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×