मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंगकिता दत्ता कांग्रेस से निष्कासित, श्रीनिवास बीवी पर लगाया था 'SEXIST' का आरोप

अंगकिता दत्ता कांग्रेस से निष्कासित, श्रीनिवास बीवी पर लगाया था 'SEXIST' का आरोप

Angkita Dutta Expelled from Congress: अंगकिता दत्ता को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>श्रीनिवास बीवी के साथ अंगकिता दत्ता</p></div>
i

श्रीनिवास बीवी के साथ अंगकिता दत्ता

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस (Congress) ने असम युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के चलते उन्हें पार्टी से निकाला गया है. बता दें कि हाल में अंगकिता ने भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रभारी सचिव वर्धन यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

18 अप्रैल को IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) "सेक्सिस्ट" और "रूढ़िवादी" बताते हुए अंगकिता ने ट्वीट किया: "मैं एक महिला नेता हूं. अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजर रही हूं, तो मैं अन्य महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित करूंगी."

अंगकिता ने इस मामले में कई ट्वीट किए थे और श्रीनिवास पर पिछले 6 महीने से "लगातार" परेशान करने और लिंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कई महीने पहले मामले से अवगत होने के बावजूद राहुल गांधी पर कार्रवाई शुरू नहीं करने का भी आरोप लगाया था.

उन्होंने दावा किया था कि जनवरी में जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो राहुल गांधी से मिली थी, और श्रीनिवास द्वारा "मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक भाषा के उपयोग" के बारे में बात की थी.

पार्टी ने दिया था कारण बताओ नोटिस

वहीं इस मामले में असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने गुरुवार को अंगकिता को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और स्पष्टीकरण मांगा था. बता दें कि अंगकिता दत्ता द्वारा गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

वहीं यूथ कांग्रेस के लीगल सेल ने इसके लिए अंगकिता को कानूनी नोटिस भी भेजा था. इस नोटिस में अंगकिता से सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा गया था और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई थी.

कौन हैं अंगकिता दत्ता? 

असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता, असम के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अंजन दत्ता की बेटी हैं. 2016 के असम विधानसभा चुनाव में अंगकिता राज्य की अमगुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT