मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"सीवी आनंद बोस ने राजभवन में मुझे टच किया": बंगाल के राज्यपाल पर क्या आरोप?

"सीवी आनंद बोस ने राजभवन में मुझे टच किया": बंगाल के राज्यपाल पर क्या आरोप?

महिला ने हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"सीवी आनंद बोस ने राजभवन में छेड़छाड़ की": राज्यपाल पर महिला का क्या आरोप?  </p></div>
i

"सीवी आनंद बोस ने राजभवन में छेड़छाड़ की": राज्यपाल पर महिला का क्या आरोप?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक महिला संविदा कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. इधर, मामले को लेकर टीएमसी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को घेरा है और पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंंत्री अमित शाह से महिला को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, राज्यपाल ने आरोपों को खारिज किया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में महिला ने दो मीटिंग- एक 24 अप्रैल और दूसरा 2 मई- का जिक्र किया है.

अपनी पुलिस शिकायत में महिला ने कहा कि वह राजभवन में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती है और स्टाफ क्वार्टर में रहती है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, महिला ने कहा, 19 अप्रैल को, गवर्नर सर ने मुझे कुछ समय निकालने और अपने सीवी के साथ उनसे मिलने के लिए कहा. 24 अप्रैल को दोपहर करीब 12.45 बजे उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और कुछ देर बातचीत के बाद मुझे छुआ. मैं किसी तरह ऑफिस रूम से निकलने में कामयाब रही."

उन्होंने (राज्यपाल) 2 मई को एक बार फिर मुझे फोन किया. मैं अपने सुपरवाइजर को अपने साथ कॉन्फ्रेंस रूम में ले गई क्योंकि मैं डरी हुई थी. कुछ देर काम के बारे में बात करने के बाद उन्होंने सुपरवाइजर को जाने के लिए कहा.
महिला शिकायतकर्ता

'रात में फोन करने की बात कही'

शिकायत में आगे कहा गया, "उन्होंने (राज्यपाल) मेरे प्रमोशन की बात कहकर बातचीत को लम्बा खींच दिया. उन्होंने कहा कि वह मुझे रात में फोन करेंगे और मुझसे किसी को ये बात नहीं बताने के लिए कहा. जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे छूने की कोशिश की. मैंने विरोध किया और चली आई."

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजभवन के सूत्रों ने आरोप लगाया कि महिला, एक सहकर्मी की मदद से, "भारत के चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली शिकायतों (लोगों की) को रोक रही थी." और जब उसे "उसके लिए डांटा गया" तो उसने छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

शिकायत की पुष्टि करते हुए सेंट्रल डिविजन की डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी ने कहा, 'शाम करीब 5 बजे पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई. इसे हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है. शिकायत महामहिम राज्यपाल के खिलाफ है. पूछताछ जारी है.”

राज्यपाल पर दर्ज होगी FIR?

संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल को मिली छूट के बारे में पूछे जाने पर सेंट्रल डिविजन की डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी ने कहा, “एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई और हम जांच करने के लिए बाध्य हैं. यह एक संवेदनशील शिकायत है. हम अपने कानून विभाग और संवैधानिक विशेषज्ञों से बात करेंगे. मैं विवरण नहीं दे सकता लेकिन, शिकायत के अनुसार, घटनाएं राजभवन के अंदर हुईं - और एक से अधिक बार. हमने महिला से भी बात की है.”

BJP और TMC नेताओं ने क्या कहा?

टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने एक्स पर पोस्ट किया: "नरेंद्र मोदी की कोलकाता यात्रा से पहले... एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह आज (गुरुवार) राजभवन में राज्यपाल से मिलने गई थी तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई... चौंकाने वाला और अपमानजनक."

राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “यह क्या है? पीएम आज रात आएंगे और राजभवन में रुकेंगे. इस समय राज्यपाल पर एक महिला पर अत्याचार का आरोप लग रहा है...यह शर्म की बात है."

पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा, "यह वही राज्यपाल हैं जो महिलाओं के अधिकारों और नारी शक्ति के बारे में बात करने के लिए संदेशखाली पहुंचे थे. यह शर्मनाक है कि राज्यपाल ने उन्हें स्थायी नौकरी देने के बहाने अनुचित लाभ मांगा. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो कल बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर लगे आरोप को लेकर टीएमसी ने 'एक्स' पर लिखा, "किसी और ने अतीत में इसी तरह की चिंताएं व्यक्त की थीं. अब मुझे पता है, वे सच थी. अगर मैं आज अपनी आवाज नहीं उठाऊंगी, तो अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही होगा!" राजभवन छेड़छाड़ मामले में सामने आ रही चौंकाने वाली जानकारी! यौन उत्पीड़न पीड़िता ने खुलासा किया कि और भी महिलाओं को इसी तरह परेशान किया गया!

अगर वे वास्तव में नारी का सम्मान में विश्वास करते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इन पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए."

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि टीएमसी (शिक्षकों की भर्ती) घोटाले के मुद्दे पर राजनीतिक रूप से घिरी हुई है और बचने के लिए विकल्प तलाश रही है. इसलिए यह देखने की जरूरत है कि क्या यह टीएमसी की साजिश है या इसमें थोड़ी भी सच्चाई है."

राजभवन ने क्या कहा?

राजभवन ने गुरुवार रात जारी एक बयान में मंत्री भट्टाचार्य पर पलटवार किया: “राज्यपाल के खिलाफ मानहानि और संविधान विरोधी मीडिया बयानों के लिए… चंद्रिमा भट्टाचार्य को कोलकाता, दार्जिलिंग और बैरकपुर के राजभवन परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि वह मंत्री की मौजूदगी वाले किसी भी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. मंत्री के खिलाफ आगे के कानूनी कदमों पर सलाह के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल से संपर्क किया गया है.

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने चुनाव के दौरान राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अनधिकृत, नाजायज, दिखावटी और प्रेरित 'जांच' की आड़ में राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

अपने ऊपर लगे आरोपों पर राज्यपाल ने शुक्रवार (3 मई) को कड़े शब्दों में एक अंग्रेजी ऑडियो संदेश जारी किया. "राजभवन स्टाफ के प्रिय सदस्यों. मैं सभी उदार आरोपों और राजनीतिक ताकत द्वारा मुझ पर बार-बार थोपे गए आरोपों का स्वागत करता हूं. मैं समझता हूं कि अभी और भी बहुत कुछ होने वाला है. लेकिन एक बात स्पष्ट है. कोई भी बेतुका नाटक मुझे भ्रष्टाचार को उजागर करने और हिंसा पर अंकुश लगाने के मजबूत प्रयास से नहीं रोक पाएगा. चरित्र हनन असफल द्वेष का अंतिम उपाय है. जो लोग इन गंदी कहानियों का निर्माण करते हैं उनका चरित्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है."

अब मेरे पास ऐसी जानकारी है जो बहुत महत्वपूर्ण है. मित्रों अब मुझे जानकारी मिली है कि राजभवन में इससे भी भयावह साजिश रची गई है. हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जानते हैं. खबरदार.
सीवी आनंद बोस, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल

उन्होंने आगे कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर मुझे 1943 में बंगाल के अकाल या 1946 के कुख्यात महान कलकत्ता हत्याकांड के लिए दोषी ठहराया जाए. यह राज्य में काम करने वाली राजनीतिक ताकतों की प्रकृति है. कृपया इसे मुझसे ले लें. मैं आराम और विश्राम के लिए बंगाल नहीं आया हूं. मैं समतल जमीन पर चलने के लिए बंगाल नहीं आया हूं. मैं जानता हूं कि बंगाल देखना एक कठिन काम है. मैं पहाड़ पर चढ़ रहा हूं. लोगों का प्यार मुझे प्रेरित करता है."

मुझे आश्चर्य नहीं है. कुछ राजनीतिक दलों ने मुझे बताया कि मैं बंगाल में क्या उम्मीद कर सकता हूं. मैंने कई तूफ़ानों का सामना किया है. मैं उस राजनीतिक दल से कहता हूं जो मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है, यह कोई तूफान नहीं है. यह चाय के प्याले में तूफान है. अगर तुम्हें एहसास हो कि मैं तूफ़ान हूं तो आश्चर्यचकित मत होना. कम से कम अब राजनीतिज्ञों को यह एहसास होना चाहिए कि मैं तूफान का कप्तान बनना चाहता हूं, शांति का कप्तान नहीं.
सीवी आनंद बोस, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल
"अपने शस्त्रागार से सभी हथियार निकालो, उन्हें मेरे खिलाफ इस्तेमा करो. मैं तैयार हूं. क्षमा करें, मेरे आलोचकों, मैंने भागने का नहीं लड़ने का सबक सीखा है. अगले ग्रेनेड और आपकी छुपी हुई गोलियों का इंतजार कर रहा हूं. हां बड़ी उम्मीदों के साथ. कृपया हमला करें, मैं इसे सहने के लिए तैयार हूं."

उन्होंने अंत में कहा, "मैं केवल यह आश्वासन दे रहा हूं कि 'आयी लोराई अमी लोरबो', मैं बंगाल के भाइयों और बहनों के मान-सम्मान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."

इससे पहले गुरुवार (2 मई) को राज्यपाल ने कहा, ""सत्य की जीत होगी. मैं झूठे राजनीतिक आरोपों से डरता नहीं हूं. अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान उनका भला करे. लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते."

बता दें कि इन आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद मोदी बंगाल दौरे पर हैं. वो शुक्रवार को पूर्वी बर्दवान, नादिया और बीरभूम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT