मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अरविंद केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ

अरविंद केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ

केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष और राघव चढ्ढा समेत 6 AAP नेताओं ने सौंपा माफीनामा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली
i
अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली
(फोटोः The Quint)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से लिखित में माफी मांगी है. जेटली ने केजरीवाल की माफी मंजूर कर ली है और हाईकोर्ट में केस वापस लेने की अर्जी दाखिल की है.

जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा, संजय सिंह, दीपक वाजपेयी और आशुतोष ने भी जेटली से माफी मांगी है. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी नेताओं ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफीनामा सौंपा है.

अरविंद केजरीवाल ने पहले भी जेटली से माफी मांगी थी, लेकिन उस वक्त जेटली ने यह कहते हुए माफी देने से इंकार कर दिया था कि पार्टी के दूसरे नेताओं को भी उनसे माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि साल 2015 में केजरीवाल ने अरुण जेटली पर DDCA की अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इसके एक हफ्ते के भीतर ही जेटली ने केजरीवाल समेत AAP के 6 नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल ने गडकरी-सिब्बल के सामने जोड़े हाथ, मिली माफी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गडकरी और सिब्बल से माफी मांग चुके हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बीते 19 मार्च को मानहानि केस को खत्म करने के लिए बीजेपी नेता नितिन गडकरी से भी माफी मांग ली थी. केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जो साबित नहीं किए जा सके. केजरीवाल की माफी के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी मानहानि का मामला वापस ले लिया.

केजरीवाल ने गडकरी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘अपने उस बयान के लिए खेद महसूस कर रहा हूं, जिसे प्रमाणित नहीं किया जा सका और जिससे आप को दुख पहुंचा है. मैं निजी तौर पर आपके खिलाफ नहीं हूं. मैं अफसोस जाहिर करता हूं. हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालती कार्यवाही को बंद करें.’

अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल से भी लिखित में माफी मांग चुके हैं. केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के माफी मांगने के बाद कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ‘हम पर आरोप लगने के बाद, मेरा और मेरे बेटे का नाम बदनाम हुआ था. इसलिए हमने मानहानि का मुकदमा किया था. हमें उनसे (अरविंद केजरीवाल) कोई रंजिश नहीं है. इन लोगों ने उस समय सरकार में आने के लिए हम पर झूठे आरोप लगाए थे. लेकिन उनके माफी मांगने पर हम उन्हें माफ करते हैं.’

मजीठिया से माफी के बाद छिड़ा था विवाद

अरविंद केजरीवाल ने बीते 16 मार्च को पंजाब के एक कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी.

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर पंजाब के ड्रग माफिया के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को गलत बताते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने केजरीवाल, संजय सिंह और पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था.

केजरीवाल के इस कदम को लेकर उनकी पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर मुखर हुए थे. पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तीखा तंज कसा था. इसके अलावा केजरीवाल के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनके बयान से किनारा कर लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Apr 2018,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT