ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की ‘माफी पॉलिटिक्स’ पर क्या कहते हैं दिल्ली के वोटर?

मानहानि केस दर्ज कराने वालों से दिल्ली के सीएम केजरीवाल मांग रहे हैं माफी, पब्लिक क्या कहती है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विरोधी नेताओं के खिलाफ धड़ल्ले से आरोप लगाने के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में उनके बदले रुख ने सबको हैरान कर दिया. केजरीवाल इन दिनों उन नेताओं को लिखित माफीनामा भेज रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने कभी गंभीर आरोप लगाए थे.

केजरीवाल के इस रवैये पर दिल्ली की जनता भी दो धड़ों में बंटी दिख रही है. कुछ लोग केजरीवाल के इस कदम को उनकी दिलेरी बता रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें झूठा कह रहे हैं. तमाम लोग उन्हें आज भी आम आदमी का नेता मानते हैं, साथ ही माफी के सवाल पर उनका कहना है कि माफी मांगने के लिए भी बड़ा दिल चाहिए.

क्या केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए थी?

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के कई केस दर्ज हैं. इन्हीं केसों को लेकर केजरीवाल उन लोगों से माफी मांग रहे हैं, जिन पर उन्होंने आरोप लगाए थे. लोगों से जब सवाल किया गया कि क्या केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए थी. तो इस पर दिल्लीवासियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

लोगों का कहना है कि मानहानि के केसों में बर्बाद होने वाले वक्त को बचाने के लिए केजरीवाल माफी मांगकर मामला सुलटा रहे हैं.

दिल्ली की ही रहने वाली निशा कहती हैं,

‘कोर्ट में वैसे ही इतने केस पेंडिंग हैं. अगर केजरीवाल के माफी मांगने से मामला सुलझ जाता है, तो ये अच्छी बात ही है.’ 

दिल्ली के ही निवासी संजय कहते हैं कि माफी मांगना केजरीवाल का बड़प्पन है. संजय ने केजरीवाल को सही ठहराने के साथ ही दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

संजय कहते हैं,

ये उनका बड़प्पन है कि वो माफी मांग रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि गलती करके भी माफी नहीं मांगते. बीजेपी की सरकार केजरीवाल को काम नहीं करने दे रही है. केजरीवाल की ताकत को भी ये लोग इस्तेमाल नहीं करने दे रहे. मुख्यमंत्री कोई छोटी-मोटी हस्ती नहीं होता. उसको काम नहीं करने दे रहे, तो उसे तनाव भी होगा, गुस्सा भी आएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की ही सीमा शर्मा को लगता है कि केजरीवाल को माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. वह कहती हैं-

केजरीवाल को माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. वो जनता की नजरों में बहुत अच्छे नेता हैं.

वहीं, डॉक्टर तनवीर कहते हैं कि केजरीवाल को सबसे पहले दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वह कहते हैं...

केजरीवाल को सबसे पहले दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि वो दिल्ली की जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आ बैठे.

डॉक्टर जीशान अहमद कहते हैं-

केजरीवाल इसी वादे के साथ सत्ता में आए थे कि पिछली सरकार भ्रष्ट थी, भ्रष्टाचार के खिलाफ ही जनता ने उनका साथ दिया. अब आज वह सभी भ्रष्टाचारियों से माफी मांग रहे हैं. ये तो 2जी घोटाले जैसा हो गया, जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगाया, बाद में कांग्रेस बेदाग निकली. ये तो जनता के साथ छलावा है.

बहरहाल, केजरीवाल के माफी मांगने को लेकर जनता से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन माफी मांगने के लिए केजरीवाल की लिस्ट में अगला नंबर किसका होगा, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×