शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांग ली है. हाल ही में केजरीवाल ने मजीठिया से लिखित में माफी मांगी थी. इसके बाद से पंजाब आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़ गया था. पंजाब कार्यकारिणी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने विरोध के तौर पर अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया को लगातार निशाना बनाया था. उन्होंने कहा था कि मजीठिया ड्रग्स के धंधे से जुड़े हुए हैं.
अभी ये बवाल थमा भी नहीं था कि अब अरविंद केजरीवाल ने मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल से माफी मांग ली है. केजरीवाल ने जिन लोगों के खिलाफ मंचों से गंभीर आरोप लगाए थे, उनसे लिखित में माफी मांगने के बाद AAP में घमासान तेज हो गया है.
दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सरकार में किसी से लड़ाई लड़ने या कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने नहीं आए हैं. हम जनता के लिए काम करने आए हैं. हमें उनके लिए पुल बनावाना है, अस्पताल बनवाना है, बच्चों के लिए स्कूल बनवाना है.”
अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया और नितिन गडकरी से लिखित में माफी मांगी में कहा, ‘हम सभी राजनीति में हैं और कभी मेरी किसी टिप्पणी से आपको दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं.’
केजरीवाल को मिल गई माफी
लिखित में माफी के बाद दोनों नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का उनपर लगाए गए आरोप के लिए माफ कर दिया है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोनों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि केस वापस लेने के लिए याचिका दाखिल की है.
हम पर आरोप लगने के बाद, मेरा और मेरे बेटे का नाम बदनाम हुआ था. इसलिए हमने मानहानि का मुकदमा किया था. हमें उनसे कोई रंजिश नहीं है. इन लोगों ने उस समय सरकार में आने के लिए हम पर झूठे आरोप लगाए थे. लेकिन उनके माफी मांगने पर हम उन्हें माफ करते हैं.कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता
बता दें, आम आदमी पार्टी ने 15 मई 2013 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके और उनके बेटे के खिलाफ आरोप लगाए थे. उसके बाद कपिल सिब्बल के बेटे ने केजरीवाल और उनके कुछ सहयोगी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.
मजीठिया से माफी के बाद छिड़ा था विवाद
अरविंद केजरीवाल ने बीते शुक्रवार को पंजाब के एक कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी.
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर पंजाब के ड्रग माफिया के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को गलत बताते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने केजरीवाल, संजय सिंह और पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था.
केजरीवाल के इस कदम को लेकर उनकी पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर मुखर हुए थे. पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तीखा तंज कसा था. इसके अलावा केजरीवाल के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनके बयान से किनारा कर लिया था.
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)