Home News Politics हाईकोर्ट ने दी JNUSU चुनाव नतीजों को हरी झंडी, लेफ्ट का परचम
हाईकोर्ट ने दी JNUSU चुनाव नतीजों को हरी झंडी, लेफ्ट का परचम
JNU छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
JNU छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
(फाइल फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रसंघ चुनाव के अंतिम नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने नतीजे घोषित करने के लिए हरी झंडी दे दी है. हाईकोर्ट ने चुनाव नतीजों पर लगाई गई रोक को हटा दिया है और इसके खिलाफ दायर बाकी याचिकाओं को भी रद्द कर दिया है.
जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुई वोटिंग के तुरंत बाद नतीजे आने थे, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी. इस चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि इस बार लिंगदोह कमेटी की शिफारिशों का पालन नहीं किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने जेएनयू प्रशासन इलेक्शन कमेटी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था.
जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर भले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी वोटों की गिनती हुई. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए कुछ वोटों की गिनती छोड़ दी गई. लेकिन जितनी वोटों की गिनती हुई उनमें लेफ्ट एक बार फिर जेएनयू में बाजी मारता दिख रहा है. जेएनयूएसयू की सभी चारों सीटों पर लेफ्ट उम्मीदवार बाकी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों को कहीं पीछे छोड़ चुके हैं. अंतर इतना बड़ा है कि अब अंतिम नतीजों में लेफ्ट की बड़ी जीत तय दिख रही है.