मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज की पत्नी को देगा नौकरी और 5 लाख रुपये

दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज की पत्नी को देगा नौकरी और 5 लाख रुपये

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने की घोषणा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने की घोषणा
i
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने की घोषणा
(फोटो: PTI)

advertisement

झारखंड में लिंचिंग का शिकार हुए मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी की पत्नी को दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा सरकारी नौकरी और हर तरह की कानूनी मदद का भी वादा किया गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने इस घटना को लेकर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है.

अमानतुल्ला खान ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वो देश के लिए अच्छा नहीं है. बीजेपी नफरत की राजनीति करके सरकार में तो आ सकती है, लेकिन ये मुल्क के लिए खतरनाक साबित होगा. उन्होंने आगे कहा,

ऐसी घटनाओं से आगे जाकर जब नफरतें बढ़ेंगी तो उसका रिएक्शन काफी खतरनाक होगा. इसी बात का ये लोग इंतजार कर रहे हैं. कि मुसलमान आएं और मुकाबला करें. आप कब तक किसी को सताओगे? एक वक्त आएगा कि मरता हुआ भी खड़ा हो जाएगा

मुस्लिमों की बात करने को कोई नहीं तैयार

आम आदमी पार्टी विधायक ने कहा कि कोई भी आज मुस्लिमों की बात करने को तैयार नहीं है. जो कोई भी पार्टी हमारी बात करती है उसे मुस्लिमों की पार्टी घोषित कर दिया जाता है. हमें सपोर्ट करने वाले लोग भी खामोश हैं. आज हमारे वोट की भी कोई कीमत नहीं है. ये ट्रेंड बन गया है कि मुस्लिम बीजेपी के खिलाफ ही वोट डालेंगे. जबकि ऐसा नहीं है. इस देश को आजाद कराने में हमारा भी हिस्सा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश को आजाद कराने में आरएसएस ने कोई भूमिका नहीं निभाई. इस देश को हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर आजाद करवाया है. लेकिन आज सब कुछ यही हैं. जितना पिछले 70 सालों में नहीं हुआ है उतना इन्होंने पांच साल में कर दिया.

अमानतुल्ला खान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लिंचिंग करने वालों का साथ देते हैं. उन्हें पैसा देते हैं. अखलाक के कातिलों को इन्होंने नौकरियां दीं. आज ये लोग मुस्लिमों पर हमला कर रहे हैं, कल सभी पर करेंगे. अगर बीजेपी शामिल नहीं है तो कैसे इन्हें जमानत मिल जाती है? क्यों ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT