advertisement
गुजरात चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जहां जीत के लिए जी-जान लगाए हुए है. वहीं चुनाव आयोग इसे सही तरीके से कराने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है. दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है.
चुनाव आयोग हर हाल में राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयार दिख रही है. इसके लिए अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को राज्य में तैनात किया जाएगा.
केंद्र की तरफ से गुजरात चुनाव के लिए सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बलों की 500 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. इन 500 कंपनियों में सीआईएसएफ की 110, बीएसएफ की 90, सीआरपीएफ की 80, आरपीएफ की 40, आईटीबीपी की 35 और 34 कंपनियां एसएसबी की शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में कोई सुनेगा इस ‘मिनी अफ्रीका’ की आवाज?
गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में तैनात अर्धसैनिक बलों को चुनाव में ड्यूटी के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें से कुछ सड़क से आएंगे और बाकी ट्रेनों से यात्रा करेंगे. चुनाव के समय ड्यूटी पर सुरक्षा कर्मियों को ले जाने के लिए रेलवे से 650 बोगियों को तैयार रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान राज्य में चलने वाली ट्रेनों में भी सुरक्षा कर्मियों के सफर के लिए अलग से बोगियां जोड़ी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पढ़ा-लिखा आदमी कैसे मजदूर बनकर रह गया
गुजरात के 4.33 करोड़ वोटरों के लिए राज्य में 50,128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी लगी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा पहली बार है कि पूरे राज्य में वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल, गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल पर 9 नवंबर से 14 दिसंबर तक रोक
गुजरात की 14वीं विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 जनवरी, 2018 को समाप्त हो रहा है.
(इनपुटः IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined