मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात चुनाव: EC जोर-शोर से तैयारी में जुटा, ये हैं कुछ खास इंतजाम

गुजरात चुनाव: EC जोर-शोर से तैयारी में जुटा, ये हैं कुछ खास इंतजाम

अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को राज्य में तैनात किया जाएगा.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
गुजरात विधानसभा के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होगी वोटिंग
i
गुजरात विधानसभा के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होगी वोटिंग
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

गुजरात चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जहां जीत के लिए जी-जान लगाए हुए है. वहीं चुनाव आयोग इसे सही तरीके से कराने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है. दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है.

60 हजार सुरक्षबलों की होगी तैनाती

चुनाव आयोग हर हाल में राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयार दिख रही है. इसके लिए अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को राज्य में तैनात किया जाएगा.

केंद्र की तरफ से गुजरात चुनाव के लिए सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बलों की 500 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. इन 500 कंपनियों में सीआईएसएफ की 110, बीएसएफ की 90, सीआरपीएफ की 80, आरपीएफ की 40, आईटीबीपी की 35 और 34 कंपनियां एसएसबी की शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में कोई सुनेगा इस ‘मिनी अफ्रीका’ की आवाज?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुरक्षाकर्मियों के लिए ट्रेन में खास इंतजाम

गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में तैनात अर्धसैनिक बलों को चुनाव में ड्यूटी के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें से कुछ सड़क से आएंगे और बाकी ट्रेनों से यात्रा करेंगे. चुनाव के समय ड्यूटी पर सुरक्षा कर्मियों को ले जाने के लिए रेलवे से 650 बोगियों को तैयार रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान राज्य में चलने वाली ट्रेनों में भी सुरक्षा कर्मियों के सफर के लिए अलग से बोगियां जोड़ी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पढ़ा-लिखा आदमी कैसे मजदूर बनकर रह गया

VVPAT का होगा इस्तेमाल

गुजरात के 4.33 करोड़ वोटरों के लिए राज्य में 50,128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी लगी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा पहली बार है कि पूरे राज्य में वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल, गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल पर 9 नवंबर से 14 दिसंबर तक रोक

दो चरणों में होना है चुनाव

गुजरात की 14वीं विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 जनवरी, 2018 को समाप्त हो रहा है.

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT