ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव में कोई सुनेगा इस ‘मिनी अफ्रीका’ की आवाज?

गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के तलाला कस्बे से ऊना शहर की तरफ जाने वाली सड़क गिर के घने जंगलों से गुजरती है. उसी सड़क पर करीब 12 किलोमीटर चलने के बाद गुजराती में लिखा एक बोर्ड दिखता है- जांबूर ग्राम पंचायत आपका हार्दिक स्वागत करती है.

गांव के अंदर घुसते ही माहौल आपको जैसे अफ्रीका में पहुंचा देता है. पुराने खंडहरों से दिखने वाले पत्थर और गारे से बने घर, चबूतरों पर बैठे युवा, बुजुर्ग अफ्रो-इंडियंस के जत्थे और किसी अजनबी की मौजूदगी से सहमते-कुनमुनाते बच्चे.

आपका सम्मोहन तब टूटता है, जब अचानक कोई शरारती बच्चा आपकी शर्ट खींचकर गुजराती में पूछता है, तमे कौन छो.. त्मे क्यां ती आओ छो? (आप कौन हो.. कहां से आए हो?)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
गुजरात के जांबूर गांव में अफ्रीकी मूल के बच्चे
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट) 
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
गुजरात के जांबूर गांव में कैमरे के लिए पोज देते बच्चे. गांव में बच्चों की पढ़ाई के लिए एक स्कूल है, लेकिन ड्रॉप रेट बहुत ज्यादा है
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

ये जांबूर है- गिर सोमनाथ जिले में अफ्रीकी मूल के लोगों का गांव, जो अब पक्के गुजराती बन चुके हैं. सिद्दी जनजाति के इन लोगों को स्थानीय लोग सिद्दी बादशाह कहकर पुकारते हैं.

0
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
गुजरात के जांबूर गांव में अपने घर के बाहर बैठे 50 साल के बेरोजगार यूसुफभाई मोरी
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

सिद्दियों को अपना इतिहास ठीक से याद नहीं. 52 साल के परमार हाशिम ने मुझे बताया कि भारत में बसे सिद्दी जमालुद्दीन याकुत के वंशज हैं.

याकुत दिल्ली पर राज करने वाली रजिया सुल्‍तान का गुलाम था, जिससे रजिया को मोहब्बत हो गई थी. रजिया बेगम ने दिल्ली पर साल 1236 से साल 1240 तक शासन किया था. परमार के मुताबिक,

जब सिद्दी लोग वापस अफ्रीका जाने लगे तो याकुत ने जाने से मना कर दिया, उसके साथ हमारे कई दूसरे लोग भी यहीं रह गए. हम उन्हीं के वंशज हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
गुजरात के जांबुर गांव में 52 साल के परमार हाशिम भाई और उनका भांजा असलम. 23 साल का असलम कंप्यूटर ऑपरेटर है और परमार मजदूरी करते हैं.
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि करीब 300 साल पहले जूनागढ़ के नवाब गिर के जंगलों में फैले शेरों पर काबू पाने के लिए साउथ अफ्रीका से कुछ लोगों को लाए थे. ये लोग उन्हीं के वंशज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
गुजरात के जांबूर गांव में एक घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिलाएं. घरेलू कामकाज के अलावा महिलाएं खेती-मजदूरी भी करती हैं
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

बुनियादी सुविधाओं से बेजार जांबूर गांव में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. कुछ लड़कों को अस्थायी तौर पर गिर में सिक्‍योरिटी गार्ड का काम मिल जाता है. लेकिन ज्यादातर युवा ऑटो चलाने, सब्जी बेचने जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
जांबूर गांव में सब्जी का ठेला चलाते 36 साल के अशरफ भाई. अशरफ के परिवार में 11 लोग हैं और कमाई का जरिया बस ये ठेला है
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

ये लोग अफ्रीका के धमाल डांस के जरिये गिर में आने वाले टूरिस्टों का मनोरंजन भी करते हैं, लेकिन उससे होने वाली कमाई भी बेहद कम है.

परमार के मुताबिक:

शो के बाद एक लड़के के हिस्से मुश्किल से 50-100 रुपये ही आ पाते हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव में दसवीं तक का एक स्कूल है. कमाई के लिए लड़कियां पढ़ाई के साथ सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं. मेरी मुलाकात नौवीं में पढ़ने वाली अलफीजा और दसवीं में पढ़ने वाली आजेबू से हुई.

उन्होंने बताया:

एक साड़ी पर कढ़ाई के काम में 4-5 दिन लग जाते हैं और मेहनताना मिलता है 100 रुपये.
गुजरात के जांबूर गांव में बसा है एक ‘मिनी अफ्रीका’, जिसे चाहिए रोजगार और बराबरी का हक.
साड़ी पर कढ़ाई करतीं 14 साल की अल्फीजा और 15 साल की आजेबू
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

सिद्दियों में ज्यादातर मुस्लिम हैं. गुजरात में इन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है, लेकिन लोगों का कहना है कि नौकरियों में रिजर्वेशन का कोई फायदा नहीं मिलता. ये लोग अपने समुदाय में ही शादी करते हैं. अफ्रीकी मूल का होने की वजह से ये लोग खेलों में कुदरती तौर पर अच्छे हैं, लेकिन वहां भी मौका नहीं मिलता.

अगर उसेन बोल्ट और क्रिस गेल अपने देश के लिए खेलों में इतना कुछ कर सकते हैं, तो हम इंडिया के लिए क्यों नहीं कर सकते? हमारे अंदर टेलैंट है, हमारे टेलैंट का इस्तेमाल करो. हमें सपोर्ट मिलेगा, तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं.

23 साल के असलम से बात करते वक्त उसकी भिंची मुट्ठियों में बेबसी और गुस्सा मैं साफ महसूस कर रहा था.

क्या हमारे नेता सुन रहे हैं..?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×