गुजरात में चुनावी सरगर्मी दिनोंदिन तेज होती जा रही है. इसी माहौल में द क्विंट राजनेताओं से लेकर किसानों तक का हाल जानने गुजरात पहुंचा और लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं को सुना.
ऐसे ही गुजरात में रहने वाले शख्स मनीभाई परमार से क्विंट ने मुलाकात की. मनीभाई बीकॉम फेल हैं और खेतों में दिन मजदूरी पर काम करते हैं. मनीभाई को आने वाले चुनावों से बहुत उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि जो भी सरकार उनके लिए काम करेगी, वो उसे वोट जरूर देंगे.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ये चुनाव दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल चुनावी वादे करने में जुटे हैं और जनता इस चुनाव में अपने मुद्दों पर वोट करने को तैयार है.
देखें वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)