मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुजफ्फरनगर से नूंह तक, बीजेपी और जाटों के बीच 'ऑल इज नॉट वेल': 4 बड़े कारण

मुजफ्फरनगर से नूंह तक, बीजेपी और जाटों के बीच 'ऑल इज नॉट वेल': 4 बड़े कारण

Haryana Violence ने जाट और बीजेपी के बीच संबंधों में खटास को उजागर कर दिया है.

आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुजफ्फरनगर दंगों से लेकर नूंह हिंसा तक: बीजेपी और जाट समुदाय में खटास के 4 कारण</p></div>
i

मुजफ्फरनगर दंगों से लेकर नूंह हिंसा तक: बीजेपी और जाट समुदाय में खटास के 4 कारण

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के नूंह और गुरुग्राम में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Nuh Communal Violence) में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों को हाल ही में दस साल हुए हैं.

ये दोनों घटनाएं उत्तर भारत की राजनीति में हुए बदलावों को भी दर्शाते हैं. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की वजह से पश्चिमी यूपी के जाटों का वोट बीजेपी की ओर शिफ्ट हुआ था. लेकिन 2023 की हरियाणा हिंसा ने जाट और बीजेपी के बीच संबंधों में खटास को उजागर कर दिया है.

जाट संगठनों और कई कृषि संघों (जिनका नेतृत्व जाट समुदाय करता है) ने, विशेषकर युवाओं से मेवात में हिंसा में शामिल न होने की अपील जारी की. जबकि हिंदुत्व संगठनों ने जाटों से 'हिंदुओं के समर्थन में आने' की अपील की थी, जिसे जाटों ने अनसुना कर दिया.

सोशल मीडिया पर जाटों और हिंदुत्व समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई. सभी राजनीतिक दलों के जाट नेताओं- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से लेकर विपक्षी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कृषि संघों के प्रतिनिधि और जाट महासभा के नेता युद्धवीर सिंह सहरावत तक - सभी ने हिंसा के खिलाफ बात की है.

तो 2013 और 2023 के बीच क्या बदलाव आया? इसके चार पहलू हैं.

जाटों के प्रति बीजेपी की नीति में विरोधाभास

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जाटों के प्रति बीजेपी की विरोधाभासी रणनीति का बहुत कुछ लेना-देना है.

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पश्चिम यूपी में बीजेपी ने खुद को जाटों के मसीहा के तौर पर पेश किया. दूसरी ओर हरियाणा में पिछले नौ सालों में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने खुद को एकमात्र ऐसी पार्टी के रूप में पेश किया है जो जाट वर्चस्व का विरोध कर सकती है और राज्य में गैर-जाट समुदायों के हितों की रक्षा कर सकती है. 2016 के जाट आंदोलन के बाद यह और तेज हो गया है.

हरियाणा में बीजेपी, कांग्रेस और INLD जैसे अपने प्रतिद्वंद्वियों को जाट प्रभुत्व वाली पार्टियों के रूप में पेश करती है. इन विरोधाभासों को अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर सुलझाया जा सकता है - उदाहरण के लिए 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के लिए जाटों का बड़ा समर्थन था, जो पुलवामा हमलों और बालाकोट स्ट्राइक की वजह से था.

हालांकि, कुछ महीनों बाद हुए विधानसभा चुनावों में, बड़े पैमाने पर जाट बीजेपी से दूर हो गए. लेकिन जाट वोट कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी और कुछ हद तक INLD के बीच बंट गए. फिर जेजेपी ने चुनाव बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया.

हरियाणा यूपी में जाटों को लेकर दो अलग-अलग बातें 

पश्चिम यूपी और हरियाणा दोनों जगह जाटों को लेकर अलग अलग बातें हैं जिसे समझने की जरूरत है.

पश्चिम यूपी के उलट, हरियाणा में मुसलमानों के खिलाफ जाटों को लामबंद करना मुश्किल है क्योंकि हरियाणा में मुस्लिम आबादी ज्यादा नहीं हैं.

हरियाणा में सोनीपत, रोहतक, हिसार, जिंद और सिरसा जैसे जाट बहुल जिलों में मुसलमानों का अनुपात बहुत कम है और इसलिए वे जाट समुदाय के लिए राजनीतिक खतरा नहीं हैं. वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में स्थिति अलग है, यहां जाट और मुस्लिम बड़ी संख्या में हैं.

बुधवार, 2 अगस्त को नई दिल्ली के जीटीबी नगर में हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के सदस्य पुतला जलाते हुए

(फोटो: पीटीआई)

हरियाणा में मुसलमानों की सबसे अधिक संख्या मेवात क्षेत्र में है, जहां जाटों का अनुपात बहुत कम है. हाल ही मेंअब इस क्षेत्र में यादव समुदाय का दबदबा बढ़ रहा है.

उदाहरण के लिए, मोनू मानेसर एक यादव हैं और वे उस यादव नेतृत्व को के लिए एक चुनौती है जो पहले से राज्य में स्थापित है जिनके मुसलमानों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. मोनू ने कभी राज्य स्तर पर जाटों के वर्चस्व को चुनौती नहीं दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन विरोध प्रदर्शन

बीजेपी के खिलाफ जाटों के असंतोष की जड़ में तीन बड़े विरोध प्रदर्शन हैं:

  • 2016 का जाट आरक्षण विरोध

  • 2020-21 में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध

  • 2023 पहलवानों का विरोध

तीनों विरोध प्रदर्शनों के केंद्र में जाट थे और ये किसी न किसी तरह से बीजेपी के खिलाफ थे.

विरोध करते पहलवान

(फोटो: पीटीआई)

जाट समुदाय के दृष्टिकोण से, आरक्षण आंदोलन जाट युवाओं के भविष्य और समुदाय को उसका हक दिलाने के बारे में था. किसानों के विरोध प्रदर्शन में समुदाय की आजीविका दांव पर थी. और पहलवानों के विरोध का मुख्य विषय समुदाय की महिलाओं का सम्मान था.

एक दशक से भी ज्यादा समय से, जाट समुदाय में दो तरह की बातें चल रही हैं- एक, उन लोगों के बीच जो समुदाय को कृषि हितों से जुड़ा हुआ मानते हैं और दूसरे जो खुद को हिंदुत्ववाद के हिस्से के रूप में देखते हैं.

हालांकि, इन तीन आंदोलनों ने एक बार फिर पलड़ा जाति-आधारित और कृषि राजनीति के पक्ष में झुका दिया है.

अब जाट समुदाय के केंद्र में हुए तीन बड़े विरोध प्रदर्शन वो बीजेपी के खिलाफ तो इससे समझ आता है कि अब जाटों का बीजेपी के पास वापस आना मुश्किल होगा. वो भी बीजेपी की विरोधाभासी नीति और प्रतिनिधित्व की कथित कमी के कारण यह मामला और गंभीर हो गया है.

प्रतिनिधित्व की कमी

प्रतिनिधित्व की कमी जाटों की नाराजगी का एक और कारण है. यही जाटों का बीजेपी के साथ मेल-मिलाप को रोक रहा है.

ऐसी धारणा है कि, जहां बीजेपी है वहां सत्ता के पदों पर जाटों का प्रतिनिधित्व कम हो गया है. पिछले नौ सालों से हरियाणा में एक गैर-जाट मुख्यमंत्री है, इससे पहले तीन दशक पहले भजन लाल गैर-जाट मुख्यमंत्री थे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फिलहाल कोई जाट नहीं है. दो राज्य मंत्री हैं - कैलाश चौधरी और संजीव बालियान, लेकिन कोई भी हरियाणा से नहीं है.

हाल ही में, बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपनी समितियों की घोषणा की लेकिन उसमें जाटों का प्रतिनिधित्व कम था. बीजेपी विरोधी खेमे में जाट अधिक प्रभावशाली हो गए हैं.

कांग्रेस में, हुडा को इस बात का हरियाणा में फायदा है. यहां तक ​​कि हुडा विरोधी खेमे में भी रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी जैसे जाट नेता हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भी, सुरजेवाला का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. कर्नाटक चुनाव के प्रभारी के रूप में उन्हें बड़ी सफलता मिली है. वह निर्विवाद रूप से कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं.

कांग्रेस में, हुडा को इस बात का हरियाणा में फायदा है. यहां तक ​​कि हुडा विरोधी खेमे में भी रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी जैसे जाट नेता हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भी, सुरजेवाला का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. कर्नाटक चुनाव के प्रभारी के रूप में उन्हें बड़ी सफलता मिली है. वह निर्विवाद रूप से कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं.

फिर ऐसे लोग हैं जो चुनावी राजनीति से बाहर हैं, लेकिन समुदाय की चिंताओं को व्यक्त करने में तेजी से प्रभावशाली हो गए हैं.

जैसे कि किसान नेता राकेश टिकैत और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक. मलिक विशेष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए साक्षात्कार दे रहे हैं और कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित कर रहे हैं.

जाट समुदाय के लिए संकेत स्पष्ट है - कि गैर-बीजेपी खेमे से उनके लिए आवाज उठाने वाले अधिक हैं.

बीजेपी ने अपनी ओर से जाट समर्थन में कुछ कमी को ध्यान में रखना शुरू कर दिया है और सैनी और बिश्नोई जैसे छोटे जाति समूहों को लुभाने की कोशिश कर रही है.

अब, इसका ये मतलब नहीं है कि दोनों पक्षों के बीच इतनी दूरियां हो गई है कि वापसी की संभावना ही खत्म हो गई हो. साथ ही जाटों के बीच से हिंदुत्व या राष्ट्रवाद की भावना भी कम हो गई है, ऐसी भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि जाति-आधारित शिकायत और कृषि संबंधी प्रश्नों जाट समुदाय में बने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT