मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana Rajya Sabha: जीत का जश्न- बधाई, फिर खबर आई कि अजय माकन हार गए

Haryana Rajya Sabha: जीत का जश्न- बधाई, फिर खबर आई कि अजय माकन हार गए

Haryana Rajya Sabha Election Result: कांग्रेस के पास पूरे 31 विधायक थे तब भी उनके उम्मीदवार अजय माकन हार गए

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Haryana Rajya Sabha Result: उम्मीदों का खेल खत्म, माकन -कार्तिकेय&nbsp;</p></div>
i

Haryana Rajya Sabha Result: उम्मीदों का खेल खत्म, माकन -कार्तिकेय 

फोटो-क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा (Haryana) की दो राज्यसभा (Rajyasabha) सीटों पर हुए चुनाव का नतीजा सामने आ चुके हैं. दो सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. तीसरे उम्मीदवार निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा थे, जो जीत गए हैं. हरियाणा से बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है. जबकि कांग्रेस के अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा है.

कैसे हो गया खेल?

हरियाणा में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 31 वोटों की जरूरत थी और कांग्रेस के पास अपने 31 ही विधायक थे. इसके बावजूद उनकी हार हुई. जिसका कारण क्रॉस वोटिंग ही हो सकती है. क्रॉस वोटिंग का अंदेशा कांग्रेसी खेमे में फूट की वजह से पहले से ही लगाया जा रहा था और हुआ भी वैसा ही.

पूरे निर्दलीय भी कार्तिकेय को नहीं मिले

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट नहीं दिया. आखिर तक बीजेपी-जेजेपी मिलकर कोशिश करती रहीं कि वो कार्तिकेय को वोट कर दें लेकिन उन्होंने अपना वोट नहीं डाला. फिर भी कार्तिकेय शर्मा जीतने में कामयाब हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग से भी कार्तिकेय को मिली थी निराशा

कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी कि, उन्होंने गोपनीयता भंग की है. इस सबमें इतना वक्त खप गया कि रिजल्ट आते-आते रात के 2 बज गए.

इतनी देर तक क्यों नहीं हुई काउंटिंग

दरअसल शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद, साढ़े 5 बजे नई दिल्ली में BJP के तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक डेलीगेशन केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा. इस डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से कांग्रेस MLA किरण चौधरी और बी.बी. बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की.

इसके बाद कांग्रेस नेता भी चुनाव आयोग के पास पहुंच गए और जल्द काउंटिंग शुरू कराने की मांग की. लेकिन कुछ देर बाद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से RO आरके नांदल की शिकायत कर दी. कार्तिकेय ने अपनी शिकायत में कहा कि बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने अपने एजेंट के साथ-साथ दूसरी पार्टियों के एजेंट को भी बैलेट पेपर दिखा दिया. जिससे गोपनीयता भंग हुई है.

दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि JJP के पार्टी एजेंट दिग्विजय चौटाला और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा अपनी हार देखकर साफ सुथरे चुनाव के रिजल्ट को रुकवाने या टलवाने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Jun 2022,03:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT