मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ की धूम, जानिए मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल

ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ की धूम, जानिए मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल

अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी का मेगा इवेंट

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी का मेगा इवेंट
i
अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी का मेगा इवेंट
(फोटोःPTI)

advertisement

दुनियाभर के देशों की नजरें अमेरिका में होने वाले पीएम मोदी के मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' पर टिकीं हैं. इस इवेंट के लिए अमेरिका में रहने वाले हजारों प्रवासी भारतीय काफी उत्साहित हैं. ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी 50 हजार भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे.

भारत में भी पीएम मोदी के इस इवेंट को लेकर काफी चर्चा है. हाउडी मोदी इवेंट की पल-पल की जानकारी के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. आइए हम आपको बताते हैं क्या होगा इस इवेंट का शेड्यूल और कब अमेरिका में मोदी-मोदी के नारे गूंजने शुरू होंगे.

कितने बजे खुलेंगे NRG स्टेडियम के गेट?

जिस फुटबॉल स्टेडियम में पीएम मोदी का ये मेगा इवेंट होने जा रहा है उसके गेट भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे तक खोले जाएंगे. इसके बाद रात करीब 9 बजे तक यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होते ही पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. उनके साथ यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद होंगे, मोदी और ट्रंप दोनों इस इवेंट में लोगों को संबोधित करेंगे. शेड्यूल के मुताबिक इवेंट रात करीब 12:30 (भारतीय समय) बजे खत्म होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय प्रधानमंत्री के अमेरिका में होने वाले इस इवेंट पर दुनिया के सभी देशों की नजरें इसलिए टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने जा रहे हैं. दुनिया की दो बड़ी ताकतों के मुखिया इस इवेंट में शामिल हो रहे हैं. ये पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के लिए रखे गए कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं.

बता दें कि पीएम मोदी 7 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. ह्यूस्टन में मेगा इवेंट को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके अलावा पूरे हफ्ते पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा डेमोक्रेटिक सीनेटर स्टेनी होयर भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे
  • 23 सितंबर को पीएम मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज समिट में आयुष्मान भारत योजना पर संबोधित करेंगे. इसके बाद आतंकवाद पर चर्चा को लेकर लीडर्स डायलॉग में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में जॉर्डन किंग, न्यूजीलैंड पीएम, फ्रेंच प्रेडिंसेंड, यूएन जनरल सेक्रेटरी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
  • 24 सितंबर को मोदी को बिल एंड मिलिंड गेट्स फाउंडेशन की तरफ से 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा. दोपहर में मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के साथ लंच करेंगे. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मनाने का प्रोग्राम है. गांधी सोलर पार्क लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी प्रशांत द्वीप के 12 नेताओं ने साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
  • 25 सितंबर को ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मोदी ओपनिंग प्लेनरी स्पीच देंगे. इस दौरान मोदी इंवेस्टमेंट राउंडटेबल की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें 40 प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी. इसके बाद मोदी कैरिकॉम नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें कैरेबियन समुदाय के 14 सदस्य मौजूद होंगे.
  • 27 सितंबर को मोदी यूएनजीए के 74वें वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले मोदी ने 2014 में महासभा को संबोधित किया था. इसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएनजीए को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Sep 2019,11:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT